कुरुक्षेत्र: पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए कुरुक्षेत्र में अलग अलग जगहों से दो दो बदमाशों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार (Criminal arrested in Kurukshetra) किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, एक विदेशी पिस्तौल और 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुई है. जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत एन्टी नारकोटिक सेल प्रभारी मन्दीप सिंह के मार्ग निर्देश में पुलिस सहायक उप निरीक्षक नवदीप सिंह, नरेश कुमार, हवलदार सतीश कुमार की टीम जुराईम गांव खेडी रामनगर के पास मौजूद थी.
पुलिस टीम को सूचना मिली की गुलशन पुत्र जयपाल एक देशी पिस्टल के साथ पीर बाबा अमीन के पास खड़ा है. पुलिस टीम जब टी-प्वाइंट के नजदीक पीर बाबा के पास पहुंची तो वहां पर एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया. जिसने सूचना अनुसार कपड़े पहन रखे थे. जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसका नाम गुलशन निकला. तलाशी लेने पर उसके पास से 1 विदेशी पिस्टल और 1 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं एक अन्य मामले में अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी मलकीत सिंह की टीम में शामिल हवलदार प्रवेश कुमार, सन्दीप कुमार, जयपाल व सिपाही अनिल कुमार की टीम ने हैप्पी पुत्र कर्मचंद वासी गीता कालोनी शाहबाद को गिरफ्तार किया है. जिसके पास एक देशी कट्टा मिला है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनाज मण्डी गेट लाडवा रोड शाहाबाद के पास मौजूद था. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा और एक राउंड कारतूस बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- मकान बेचने के नाम 30 लाख एडवांस लेकर नहीं की रजिस्ट्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार