कुरुक्षेत्र: भारत में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगा और लगभग 04 घंटे 03 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण का समापन 6 बजकर 32 मिनट पर होगा. बता दें कि ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते. यहां तक कि इसमें मंदिर के कपाट भी बंद ही रहते हैं.
सूर्य ग्रहण के मौके पर कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेला 2022 (surya grahan mela in kurukshetra) लगेगा. कुरुक्षेत्र प्रशासन के मुताबिक इस मेले में 5 लाख के करीब श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 20 सेक्टर्स में मेला क्षेत्र को विभाजित किया गया है. मेले को लेकर (solar eclipse fair in kurukshetra) इन सभी सेक्टरों में डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. सभी डयूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टरों का निरीक्षण करेंगे और जो भी कमियां है, उसे दुरुस्त करवाएंगे.
मेला प्रशासक एवं एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था, केडीबी प्रशासन ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर में स्वच्छ जल और लाइटिंग की व्यवस्था, नगर परिषद शहर की सफाई व्यवस्था, जन स्वास्थ्य विभाग पीने के पानी, शौचालय की व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, लोक निर्माण सड़को को दुरुस्त करने की व्यवस्था सहित अन्य विभाग अपने-अपने विभागीय स्तर पर प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे, 200 डस्टबीन और शहर के फव्वारों को ठीक करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा रोजाना शहर की सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस रखेंगे.
5 जगहों पर अस्थाई बस स्टैंड: सूर्य ग्रहण मेले (surya grahan mela 2022) को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र की तरफ से यात्रियों की सुविधा को जहन में रखते हुए 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, जिनमें विजडम वर्ल्ड स्कूल सेक्टर-8, भवानी खेड़ा-बहादुरपुरा चौक झांसा रोड, पारस धर्मकांटा झांसा रोड, मिर्जापुर कैथल रोड, पिहोवा रोड पर राज पैलेस के पास शामिल हैं. इसके अलावा नया बस स्टैंड और पुराना बस स्टैंड यात्रियों की सुविधा के लिए रहेगा.
10 मिनी बस चलाने का भी प्रस्ताव: परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र की तरफ से अस्थाई बस स्टैंड से मेला क्षेत्र ब्रह्मसरोवर के आसपास तक यात्रियों को लाने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. परिवहन विभाग की तरफ से 10 मिनी बसें चलाने का भी प्रस्ताव है. ये बसें भीड़ को जहन में रखकर चलाई जाएंगी. सूर्य ग्रहण मेले (surya grahan mela in kurukshetra) को लेकर शहर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाने के उद्देश्य से शहर के 10 प्रमुख चौकों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. इनमें श्रद्धानंद चौक, विश्वकर्मा चौक, महाराणा प्रताप चौक, ब्रह्मानंद चौक, शहीद उधम सिंह चौक, भद्रकाली मंदिर चौक, रविदास चौक, अहिल्या बाई चौक, परशुराम चौक, महाराजा सूर सैन चौक आदि चौक शामिल हैं.
15 जगहों पर पार्किंग स्थल: पुलिस प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जगहों पर पार्किंग चिन्हित की गई है. ये पार्किंग स्थल हुडा कार्यालय, सेक्टर-4, सम्राट भवन उमरी चौक, सेक्टर-30, सेक्टर-8 में विज्डम वर्ल्ड स्कूल के सामने, एसपी कुरुक्षेत्र निवास के सामने पार्किंग, सेक्टर-10 कुरुक्षेत्र में बस स्टैंड के पीछे, राधा मृदुल बिहारी मंदिर के सामने पिपली बाईपास वशिष्ठ कालोनी, श्याम कॉलोनी झांसा रोड, पारस धर्म कांटा अस्थाई बस स्टैंड, खादी ग्रामोद्योग झांसा रोड, अनाज मंडी सलारपुर रोड पर प्राइवेट वाहनों के लिए, ब्रह्मानंद मंदिर अमीन रोड, बीआर चौक नजदीक गीता ज्ञान संस्थानम, ज्ञान राइस मिल सलारपुर रोड, महिला थाने के पास बनाए जाएंगे.