कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 15 देशों के राजदूत और कई मेहमान पहुंचेंगे. इन मेहमानों के स्वागत के लिए सरकार और केडीपी की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शहरवासियों को बाईपास की सौगात भी दे सकते हैं. ये बात थानेसर से विधायक सुभाष सुधा ने कही.
'नितिन गडकरी दे सकते हैं बड़ी सौगात'
केडीबी के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता के दौरान थानेसर से विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में 15 देशों के राजदूत पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शहरवासियों को एक बड़ी सौगात भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: शादी से पहले भावुक हुई दंगल गर्ल बबीता फोगाट, इस बात को याद करके छलके आंसू
'8 दिसंबर को 18 हजार विद्यार्थी करेंगे वैदिक पाठ'
सरस मेले में सफाई का जायजा लेते हुए कई खामियां विधायक को देखने को मिली, जिसे तुरंत दूर करने के लिए विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 8 दिसंबर को थीम पार्क में 18 हजार विद्यार्थी और 3000 नागरिकों द्वारा वैदिक पाठ किया जाएगा.
'शिक्षा विभाग और प्रशासनिक आधिकारियों को दिए निर्देश'
इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पहले गीता जयंती कब मनाई जाती थी तो 10 हजार लोग ही यहां पहुंचते थे, वहीं पिछले चार सालों में यहां लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.