कुरुक्षेत्र: बीजेपी सरकार के मंत्री इस समय फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. प्रदेशभर एक के बाद एक अधिकारियों के सस्पेंड होने की खबरें आ रही हैं. कुछ समय हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत में एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया था और आज हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने दो कोच को सस्पेंड कर दिया है.
दो कोच सस्पेंड
जिन दो कोच को सस्पेंड किया है वो रोहतक के रहने वाले हैं. इन दोनों कोचों ने लापरवाही बरती थी. दोनों कोच कुरुक्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में गैर हाजिर थे. कोच की इस लापरवाही की वजह से मंत्री संदीप सिंह ने ये कदम उठाया और उनको सस्पेंड कर दिया.
खेल सीक्रेट फ्लाइंग टीम
साथ ही यहां मीडिया से बात करते राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही खेलों को लेकर सीक्रेट फ्लाइंग टीम का गठन होगा जो सीधा खेलों की निगरानी करेगी. जो भी अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा उसे अपने घर बैठना होगा.
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मैराथन दौड़
बता दें कि कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में खेल स्वास्थ्य मंत्री संदीप सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त और स्थानीय विधायक सुभाष सुधा पहुंचे. यहां पुरुषोत्तम पुरा बाग में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ, गीतामय हुई कुरुक्षेत्र की फिजा
खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
यहां आयोजित गीता मैराथन में हजारों लोगों ने दौड़कर महोत्सव के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा. इस महोत्सव के इन ऐतिहासिक लम्हों के साक्षी शहर के हजारों लोग बनें और लोगों का उत्साहवर्धन करने, स्वागत करने और विजेताओं का सम्मानित करने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम प्रबंध किए गए थे. मैराथन को खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया.