ETV Bharat / state

आज तक किसी शिष्य ने नहीं दी होगी ऐसी गुरु दक्षिणा, देखिए रिपोर्ट - गुरू दक्षिणा

वैसे तो गुरू और शिष्य के रिश्तों की दास्तां हम सदियों से सुनते आ रहे हैं. लेकिन कुरुक्षेत्र के इस गुरु और उनके शिष्यों का रिश्ता कुछ अनुठा है.

पूर्व छात्रों ने 'गुरु' से मुलाकात की
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 4:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:45 PM IST

कुरुक्षेत्रः जिले से एक अनोखे गुरु और शिष्य के रिस्ते का मामला सामने आया है. जहां गुरू के परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में सुनकर पुराने छात्र परिवार की मदद के लिए एक साथ आ जुटे.

आज तक किसी शिष्य ने नहीं दी होगी ऐसी गुरु दक्षिणा.


गुरु स्वर्गीय कुलभूषण कालड़ा 70 के दशक में एसएमबी गीता स्कूल में पढ़ाते थे. वो हर साल स्कूली बच्चों से समर्पण राशि भी एकट्टठा करवाते थे और इस पैसे को जरुरतमंद बच्चों में बंटवाते थे. गुरू कुलभूषण के निधन के बाद उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जैसे ही परिवार के बुरे हालातों के बारे में पूर्व छात्रों को पता चला तो सबने एक साथ आकर उनकी मदद का फैसला लिया. पूर्व छात्रों ने देखते ही देखते गुरु के परिवार के लिए लाखों रुपये जुटा लिए. इसके अलावा परिवार की आर्थिक सहायता के रुप में घर के बाहर एक दुकान का निर्माण करने का फैसला लिया.

कुरुक्षेत्रः जिले से एक अनोखे गुरु और शिष्य के रिस्ते का मामला सामने आया है. जहां गुरू के परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में सुनकर पुराने छात्र परिवार की मदद के लिए एक साथ आ जुटे.

आज तक किसी शिष्य ने नहीं दी होगी ऐसी गुरु दक्षिणा.


गुरु स्वर्गीय कुलभूषण कालड़ा 70 के दशक में एसएमबी गीता स्कूल में पढ़ाते थे. वो हर साल स्कूली बच्चों से समर्पण राशि भी एकट्टठा करवाते थे और इस पैसे को जरुरतमंद बच्चों में बंटवाते थे. गुरू कुलभूषण के निधन के बाद उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जैसे ही परिवार के बुरे हालातों के बारे में पूर्व छात्रों को पता चला तो सबने एक साथ आकर उनकी मदद का फैसला लिया. पूर्व छात्रों ने देखते ही देखते गुरु के परिवार के लिए लाखों रुपये जुटा लिए. इसके अलावा परिवार की आर्थिक सहायता के रुप में घर के बाहर एक दुकान का निर्माण करने का फैसला लिया.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 26 Mar, 2019, 17:45
Subject: Fwd: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्ते
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Tue 26 Mar, 2019, 17:43
Subject: स्क्रीप्ट & फ़ाइल सोहना सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्ते
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, ok india News <okindiaassignment@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/fef50a2c015993acf31429b394e6349320190326114829/31b7771fbbdf6739c8b0f4b53594842320190326114829/12a281
2 files 
2603_sohna lut aaropi arrest_byte stender singh c.i.a incharge.wmv 
2603_sohna lut aaropi arrest_1.wmv 

सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्ते
सेक्टर 65 थाना इलाके में बनी एक कम्पनी से की थी लूटपाट
सेक्टर 65 थाना पुलिस में आरोपियो के खिलाफ 395,397 व 25,54,59 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया था मुकदमा दर्ज
वीओ..सोहना क्राइम टीम ने हथियारों के बल पर कंपनियों के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले पाँच लूटेरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है..वही पुलिस ने उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है..जो इन लूटेरो से लूट का माल खरीदता था.....
बाइट:-सतेन्द्र सिंह प्रभारी क्राइम थाना सोहना।
वीओ..पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद अदालत से रिमांड पर लिया है..रिमांड के दौरान आरोपियो ने उस कबाड़ी की भी निशानदेही कराई जहां पर लुटेरे कंपनियों से लुटे गए माल को बेचते थे..पुलिस ने कबाड़ी के पास से उस अलमुनियम को भी बरामद कर लिया है..जो सेक्टर 65 थाना इलाके की एक कंपनी से सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर लूटी गई थी...फिलहाल पुलिस आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है..की आरोपियो ने ओर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.......
बाइट:-सतेंदर सिंह क्राइम स्टाफ थाना प्रभारी सोहना।
वीओ...अब जरा इन लूटेरो को गौर से देखिए जो चेहरे पर कपड़ा ढके हुए ..पुलिस गिरफ्त में खड़े हुए है..ये आरोपी कोई मामूली आरोपी नही बल्कि इस तरह के शातिर लुटेरे है..जो पहले तो कंपनियों की रैकिंग करते थे..ओर फिर मौका पाकर हथियारों के बल पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर कंपनियों में काफी समय से लूट कर रहे थे....
Last Updated : Mar 27, 2019, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.