कुरुक्षेत्रः जिले से एक अनोखे गुरु और शिष्य के रिस्ते का मामला सामने आया है. जहां गुरू के परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में सुनकर पुराने छात्र परिवार की मदद के लिए एक साथ आ जुटे.
गुरु स्वर्गीय कुलभूषण कालड़ा 70 के दशक में एसएमबी गीता स्कूल में पढ़ाते थे. वो हर साल स्कूली बच्चों से समर्पण राशि भी एकट्टठा करवाते थे और इस पैसे को जरुरतमंद बच्चों में बंटवाते थे. गुरू कुलभूषण के निधन के बाद उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जैसे ही परिवार के बुरे हालातों के बारे में पूर्व छात्रों को पता चला तो सबने एक साथ आकर उनकी मदद का फैसला लिया. पूर्व छात्रों ने देखते ही देखते गुरु के परिवार के लिए लाखों रुपये जुटा लिए. इसके अलावा परिवार की आर्थिक सहायता के रुप में घर के बाहर एक दुकान का निर्माण करने का फैसला लिया.