कुरुक्षेत्र: शाहबाद विधायक रामकरण काला ने क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों का दौरा किया. इस दौरान वे अपनी स्कूटी पर बैठकर लोगों से मिलने गए. उन्होंने लोगों से कोरोना के खिलाफ सरकार के जारी किए नियमों को मानने की अपील की.
विधायक रामकरण काला ने वार्ड नंबर 9 और 12 सहित, चीमा कालोनी और रणजीत नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्प्रे कर रहे कर्मचारियों से स्प्रे पाइप लेकर खुद ही स्प्रे करने लगे.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगाई गई धारा 144 का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है कि लोग बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आए. सभी अपने घरों में रहें. अपने साथ-साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें.
उन्होंने बताया कि पूरे शाहाबाद के सभी वार्ड और ग्रामीण इलाकों में को सैनिटाइज कराया जा रहा है. हल्के के किसी भी क्षेत्र को बिना सैनिटाइजेशन के नहीं रहने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं लोगों के हित के लिए कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 918 संक्रमित, 19 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़ा