कुरुक्षेत्र: जिले के शाहबाद में सॉल्वेंट फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल विभाग ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है. बता दें कि शाहबाद के गांव मथाना स्थित महादेव सॉल्वेंट फैक्ट्री में चावल की बोरियों में अचानक भयंकर आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 3 टीमों को बुलाया गया.
बता दें कि आग से कई बोरियां जलकर राख हो गईं. वहीं एक ट्रक भी पूरी तरह से जल गया. अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि इस फैक्ट्री में चावलों की पॉलिश का काम किया जाता है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा
फैक्ट्री मालिक का कहना है कि हमारा लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. फैक्ट्री मालिक ने बताया कि हमें फोन पर आग की सूचना मिली. हमने आकर देखा कि एक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. आग इतनी भीषण थी कि आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 3 टीमों की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
ये भी पढ़ें: पानीपत: कंबल की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक