कुरुक्षेत्र: टेलिविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. दोपहर को रोहित सरदाना के पार्थिव शव को कुरुक्षेत्र लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि सरदाना ईटीवी नेटवर्क के साथ भी काम कर चुके हैं.
कुरुक्षेत्र में रोहित सरदाना का निवास स्थान है. जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. पूरे धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में इस दिग्गज पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया जा रहा है. शहर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाएं और पत्रकार संगठनों ने रोहित सरदाना के लिए गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
ये पढ़ें- बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया कि कुरुक्षेत्र में जन्मे और मीडिया के राष्ट्रीय-फलक पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले रोहित सरदाना, असमय हमें छोड़ कर चले गए हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले साथी कितने विषम और चुनौतीपूर्ण माहौल में काम कर रहे हैं, ये आज चिंता करने का विषय है.
रोहित सरदाना के निधन की खबर सामने आने से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति रामनाथ ने रोहित सरदाना के परिवारजनों व प्रशंसकों को शोक संवेदनाएं व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर रोहित सरदाना के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
ये पढ़ें- यमुनानगर में एक दिन में लगा हाईटेक ऑक्सीजन प्लांट, सीधे हवा से बनेगी मेडिकल ऑक्सीजन