ETV Bharat / state

यातायात नियमों की पालन ना करने वालों पर लाखों का जुर्माना, फिर भी नहीं थम रहे कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे

देश में सड़क दुर्घटनाओं के चलते रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से एक रिपोर्ट सामने आई है. जिससे पता चलता है कि कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे (road accident in kurukshetra) लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

road accident in kurukshetra
road accident in kurukshetra
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 9:13 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे (road accident in kurukshetra) रुकने का नाम नहीं ले रहे. इस साल 2022 में अभी तक जिले में 464 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें मरने वाले लोगों की संख्या 216 है. कुरुक्षेत्र पुलिस के मुताबिक यातायात के नियमों की सख्ती से पालना हो इसके लिए जगह-जगह नाके लगाकर चालान किए जाते हैं. डीएसपी ट्रैफिक नायब सिंह ने कहा कि जब तक आमजन पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे, तब तक सड़क हादसों में कमी नहीं आएगी.

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा चालान ओवरस्पीड के कटते हैं. ज्यादातर हादसे भी ओवरस्पीड की वजह से ही होते हैं. इसलिए पुलिस प्रशासन समय-समय पर लोगों को जागरूक करता रहता है. डीएसपी ट्रैफिक नायब सिंह ने बताया कि साल 2022 में जिले में 464 सड़क हादसों में 216 लोगों की मौत हुई है, जबकि 468 लोग चोटिल हुए हैं. इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (Integrated Road Accident Database) के आंकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में गुरुग्राम सोनीपत और करनाल क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं, जबकि कुरुक्षेत्र जिला नौवें स्थान पर आता है.

यातायात नियमों की पालन ना करने वालों पर लाखों का जुर्माना, फिर भी नहीं थम रहे कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे

ये भी पढ़ें- करनाल में कार सवार ने 4 साल की बच्ची को कुचला, इलाज के दौरान मासूम की मौत

स्थानीय निवासी आशीष गोयल ने कहा कि दुर्घटनाओं में ओवर स्पीड व ओवरलोडेड वाहनों की भूमिका ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि दुखद बात है कि वर्ष 2022 में 464 दुर्घटनाएं हुई. सुरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने कहा कि ये जिम्मेदारी सरकार की बनती है कि यातायात नियमों की पालना कराई जाए, ताकि लोग सुरक्षित रहे. डीएसपी ट्रैफिक नायाब सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुरुक्षेत्र जिले में 250 कर्मचारी अधिकारी तैनात किए गए हैं. पिछले महीने 2887 चालान कर लगभग ₹17 लाख रुपए का जुर्माना भी लोगों को लगाया गया.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे (road accident in kurukshetra) रुकने का नाम नहीं ले रहे. इस साल 2022 में अभी तक जिले में 464 सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें मरने वाले लोगों की संख्या 216 है. कुरुक्षेत्र पुलिस के मुताबिक यातायात के नियमों की सख्ती से पालना हो इसके लिए जगह-जगह नाके लगाकर चालान किए जाते हैं. डीएसपी ट्रैफिक नायब सिंह ने कहा कि जब तक आमजन पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे, तब तक सड़क हादसों में कमी नहीं आएगी.

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा चालान ओवरस्पीड के कटते हैं. ज्यादातर हादसे भी ओवरस्पीड की वजह से ही होते हैं. इसलिए पुलिस प्रशासन समय-समय पर लोगों को जागरूक करता रहता है. डीएसपी ट्रैफिक नायब सिंह ने बताया कि साल 2022 में जिले में 464 सड़क हादसों में 216 लोगों की मौत हुई है, जबकि 468 लोग चोटिल हुए हैं. इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (Integrated Road Accident Database) के आंकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में गुरुग्राम सोनीपत और करनाल क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं, जबकि कुरुक्षेत्र जिला नौवें स्थान पर आता है.

यातायात नियमों की पालन ना करने वालों पर लाखों का जुर्माना, फिर भी नहीं थम रहे कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे

ये भी पढ़ें- करनाल में कार सवार ने 4 साल की बच्ची को कुचला, इलाज के दौरान मासूम की मौत

स्थानीय निवासी आशीष गोयल ने कहा कि दुर्घटनाओं में ओवर स्पीड व ओवरलोडेड वाहनों की भूमिका ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि दुखद बात है कि वर्ष 2022 में 464 दुर्घटनाएं हुई. सुरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने कहा कि ये जिम्मेदारी सरकार की बनती है कि यातायात नियमों की पालना कराई जाए, ताकि लोग सुरक्षित रहे. डीएसपी ट्रैफिक नायाब सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुरुक्षेत्र जिले में 250 कर्मचारी अधिकारी तैनात किए गए हैं. पिछले महीने 2887 चालान कर लगभग ₹17 लाख रुपए का जुर्माना भी लोगों को लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.