कुरुक्षेत्र: इस्माइलाबाद के रहने वाले बिजली बोर्ड से रिटायर्ड जेई का परिवार अंबाला में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में जेई और उनकी पत्नी की मौत हो गई. जबकि बेटा सुरक्षित बच गया. इस हादसे का कारण अचानक सामने से पशु का आ जाना बताया जा रहा है.
दंपत्ति अंबाला शहर से दवाई लेकर अपनी कार से लौट रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर जनसुई हेड नहर में जा गिरी. इसमें महिला और उसके पति की मौत हो गई, जबकि बेटा किसी तरह बच गया. महिला कुरुक्षेत्र के गांव डामली की रहने वाली थी. ये हादसा सोमवार को देर रात जनसुई हेड के पास हुआ.
देर रात गोताखोर की मदद से रिटायर्ड जेई का शव कार समेत नहर से निकाल लिया गया. जबकि जेई की पत्नी तेज बहाव के कारण पानी में बह गई. जिनका शव मंगलवार को कुरुक्षेत्र के झानसा के पास नहर से मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:-रोहतक: रिश्वत लेने के आरोप में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार