कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव में जेजेपी चप्पल के निशान पर चुनाव लड़ी और करारी हार हाथ लगी. जिसके बाद जेजेपी ने अपना चुनावी चिन्ह बदला और चाबी पर भरोसा जताया. अब चूंकि जेजेपी को विधानसभा चुनाव से पहले नया निशान मिल चुका है तो विरोधियों ने इस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री ने जेजेपी के चाबी चुनाव निशान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले घर के मसले तो सुलझा लें फिर देखेंगे ओम प्रकाश चौटाला चाबी किसको देंगे.
वहीं शिक्षा मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा अब चूक गए हैं. हुड्डा ने कहा था कि मैं वाया दिल्ली चंडीगढ़ जाऊंगा इस बयान पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वाया दिल्ली चंडीगढ़ का रास्ता उनके लिये बहुत लंबा है.