कुरुक्षेत्र: 'धर्मनगरी' कुरुक्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकढ़ के कार्यक्रम में किसानों ने हंगामा किया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हो गई और पुलिस ने दर्जनों किसानों को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को आंबेडकर भवन में शाहाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. धनखड़ के आने का वक्त दोपहर बाद दो बजे का था. किसानों को जैसे ही उनके आने की सूचना मिली सैकड़ों किसान कार्यक्रम स्थल पर जुटना शुरू हो गए और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
किसानों को देख बीजेपी नेता ओपी धनखड़ को पीछे के रास्ते से अंदर ले गए. जहां वो फिर बाद में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए ओपी धनखड़ ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कांग्रेसी और कम्युनिस्ट करार दिया, जो किसान आंदोलन के पीछे काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कर्फ्यू के डर से किसानों ने पंजाब भेजा ये खास संदेश, बोले- प्रशासन रच रहा साजिश
बता दें कि ओपी धनखड़ के कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर था. धनखड़ का विरोध करने के लिए किसान उस इमारत के सामने बैठ गए, जिसके अंदर से ओपी धनखड़ को निकलना था. पूरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद धनखड़ को पुलिस ने बड़ी मुश्किल के साथ आयोजन स्थल से निकाला. इस दौरान कई किसानों को पुलिस ने काबू करके जबरदस्ती बसों में डाला और ओपी धनखड़ को वहां से निकाला गया.