ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज - kurukshetra agriculture ordinance

कुरुक्षेत्र की पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी. सैकड़ों की संख्या में किसान वहां इकट्ठा होने वाले थे, लेकिन जैसे ही किसान कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

police lathicharge on farmers in kurukshetra
police lathicharge on farmers in kurukshetra
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 7:11 PM IST

कुरुक्षेत्र: किसान महारैली में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान पिपली मंडी का रुख कर रहे थे. वहीं किसानों का गुस्सा देश पुलिस ने नेशनल हाईवे पर उन्हें रोकने की कोशिश की. ऐसे में किसानों और पुलिस के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से कुरुक्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस नाकों पर भी भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वहीं कुछ किसान नेशनल हाईवे पर जमा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.

पुलिस द्वारा सैकड़ों किसानों को बस में बैठाकर अन्य स्थानों की ओर ले जाया गया. पुलिस की यही कोशिश है कि पिपली मंडी में किसानों की भीड़ ना जमा हो और किसान का प्रदर्शन उग्र रूप ना ले. कुल मिलाकर कुरुक्षेत्र के आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देखें वीडियो

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले सुरजेवाला

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निंदा की है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार डूब मरो. रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या खट्टर सरकार में जरा भी लोकलाज बचा है? खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास के दो दुर्दान्त शासकों के तौर पर लिखा जाएगा, जिनका शासन किसान-आढ़ती-मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि से सरकार के अंत का आखरी अध्याय लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बता दें कि, गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाजमंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्‍हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया. वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.

कुरुक्षेत्र: किसान महारैली में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान पिपली मंडी का रुख कर रहे थे. वहीं किसानों का गुस्सा देश पुलिस ने नेशनल हाईवे पर उन्हें रोकने की कोशिश की. ऐसे में किसानों और पुलिस के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से कुरुक्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस नाकों पर भी भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. वहीं कुछ किसान नेशनल हाईवे पर जमा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.

पुलिस द्वारा सैकड़ों किसानों को बस में बैठाकर अन्य स्थानों की ओर ले जाया गया. पुलिस की यही कोशिश है कि पिपली मंडी में किसानों की भीड़ ना जमा हो और किसान का प्रदर्शन उग्र रूप ना ले. कुल मिलाकर कुरुक्षेत्र के आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देखें वीडियो

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले सुरजेवाला

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निंदा की है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार डूब मरो. रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या खट्टर सरकार में जरा भी लोकलाज बचा है? खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का नाम इतिहास के दो दुर्दान्त शासकों के तौर पर लिखा जाएगा, जिनका शासन किसान-आढ़ती-मजदूर पर दमन और जुल्म की निशानी बन गया है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की रणभूमि से सरकार के अंत का आखरी अध्याय लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बता दें कि, गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाजमंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्‍हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया. वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.