कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से देह व्यापार करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार. पुलिस ने गिरोह का संचालन करने वाली महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये महिला व्हाट्सएप के जरिए काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस ये मामला उजाकर किया और कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक को इस बात की जनकारी दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरोह का संचालन करने वाली महिला और उसके तीन साथियों को धर दबोचा. ये महिला देश में फैली महामारी में भी अपने गोरखधंधे को लगातार अंजाम दे रही थी.
ये अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों की फोटो भेज कर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लड़कियां सप्लाई करती थी. जब इसकी सूचना हमारी टीम को लगी तो इसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी को दी गई. पुलिस अधीक्षक ने आईपीएस उपासना सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर इस गिरोह को काबू करने के आदेश दे दिए.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में कोरोना के बीच चल रहा वैश्यावृत्ति का गोरखधंधा, बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा
खबर को प्रमुखता से चलाए जाने के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और आखिरकार इस गिरोह का पर्दाफाश कर ही दिया. पुलिस ने गिरोह की सरगना निशा तलवार सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.