कुरुक्षेत्र: जिले में एक नकली पुलिस बनकर महिला से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर नकली थानेदार बनकर महिला से सोने की बालियां और नकदी को जबरन वसूलने का आरोप है. आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने खुलासा किया कि ये सतीश कुमार है. जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति और महिला से सोने की बालियां और नकदी लूट की. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. दरअसल कृष्णा नगर गामड़ी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसका पति कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करता है.
वहां पर उसकी मुलाकात सतीश कुमार से हुई थी. सतीश ने अपने आप को रेलवे थाना प्रभारी बताया था. सुभाष मंडी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सतीश कुमार मोटर साइकिल पर महिला के घर गया. इसके बाद आरोपी ने दोनों को झांसे में लिया और फिर उन्हें बैंक ले गया.
ये भी पढ़ें-स्कूल फीस मामले में हरियाणा सरकार के आदेश के खिलाफ HC में याचिका, 4 जून को अगली सुनवाई
आरोपी महिला के पति को ब्रह्मसरोवर पर ले गया था. उसको बैंक ले जाने के नाम पर कुछ दूर आगे ले गया. इसके बाद आरोपी ने मोटर साइकिल को रोक कर महिला के पति को डराकर कुछ नकदी और सोने की बालियां छीन कर मौके से भाग गया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और आरोपी को काबू किया.