कुरुक्षेत्र: वैश्विक महामारी कोरोना ने भले ही आम और खास इंसान को आपने आगोश में ले लिया है, लेकिन कोरोना के बीच परंपरिक त्योहारों को मनाने का जोश बरकरार है. बुधवार यानी की 4 नवंबर को करवा चौथ है और इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
करवा चौथ को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. करीब छह महीने बाद बाजारों में फिर से रौनक लौटी है. ब्यूटी पार्लर, चूड़ियों की दुकान, गिफ्ट शॉप, ज्वेलरी शॉप और बुटीक पर महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है. बाजारों के हर चौराहे पर मेहंदी लगाने वाले आर्टिस्ट भी इन दिनों खूब कमाई कर रहे हैं. मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट सोनिया ने बताया कि लॉकडाउन में काम पूरी तरह से ठप था, लेकिन करवा चौथ पर काम एक बार फिर पटरी पर लौट रहा है.
गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार
इसी तरह मेकअप आर्टिस्ट कनिका ने बताया कि करवा चौथ पर महिलाओं का क्रेज पुराने जैसा ही है, लेकिन कोरोना की वजह से काम आधा जरूर हुआ है. उन्होंने बताया कि करवा चौथ को लेकर उनके पास काफी बुकिंग है. बालों को सजाना, साड़ी पहनाना जैसे कामों की बुकिंग और दूसरे प्रकार के सौंदर्य के कामों की भी बुकिंग जारी है.
बाजार में उमड़ रही महिलाओं की भीड़
करवा चौथ पर सबसे मुख्य आकर्षण रंग बिरंगी चूड़ियां हैं. चूड़ी विक्रेता अनमोल ने बताया कि कांच की चूड़ियों की मांग आज भी बरकरार है. तरह-तरह की रंग बिरंगी, नए-नए डिजाइन की चूड़ियों की कीमत 25 रुपये दर्जन से लेकर हजारों रुपए तक है. वहीं नई डिजाइन की चूड़ियां भी बाजारों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिनमें पति और पत्नी दोनों की फोटो लगी होती है.
ये भी पढ़िए: 1 नवंबर से अंबाला में बैन होगा सिंगल यूज़ प्लास्टिक, 25 हजार रुपये तक होगा जुर्माना
कुल मिलाकर कहा ये जा सकता है कि करवा चौथ पर कोरोना की मार देखने को नहीं मिल रही है. जिस उत्साह के साथ महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. उसी उत्साह के साथ वो कोरोना काल में करवा चौथ की तैयारियां कर रही हैं. यही वजह है कि बाजार महिलाओं की भीड़ से गुलजार नजर आ रहे हैं.