ETV Bharat / state

NIT कुरुक्षेत्र में प्रोफेसर के घर में लगी भयानक आग, कीमती सामान जलकर राख

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर के घर में मंगलवार को आग (NIT professor house caught fire in kurukshetra) लग गई. आग इतनी भयानक थी कि सारा कीमती सामान जलकर राख गया. घटना के समय प्रोफेसर ऑफिस गये थे.

NIT professor house caught fire in kurukshetra
एनआईटी प्रोफेसर के घर में लगी आग
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 2:25 PM IST

कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (National Institute of Technology Kurukshetra) में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रोफेसर पीसी तिवारी के आवास में आग लग गई. आग के चलते घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है. जब पीसी तिवारी के घर से आग की लपटें उठने लगी. तुरंत दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. आग बुझने तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. प्रोफेसर पीसी तिवारी ने बताया कि घटना के समय वो दफ्तर गए हुए थे. घर में काम करने वाले नौकर भी देरी से आते हैं. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि घर में आग लग गई है. उहोंने बताया कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है.

NIT professor house caught fire in kurukshetra
आग में कीमती सामान जलकर राख हो गया.

प्रोफेसर के पड़ोसी प्रोफेसर दीप अर्जुन ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. उन्होंने जब घर से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा तो तुरंत मौके से फायर ब्रिगेड को फोन किया और प्रोफेसर को भी इस बारे में जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 20 मिनट में मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक किचन, ड्राइंग रूम और घर के अन्य हिस्सों में भी आग फैल चुकी थी.

आग में प्रोफेसर पीसी तिवारी का लैपटॉप, एलईडी, एयर कंडीशनर, फर्नीचर सहित सारे जरूरी सामान जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि करीब पांच से सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. प्रोफेसर का कहना है कि नवरात्रि के चलते घर में माता की अखंड ज्योति जलाई हुई थी. हो सकता है कि उस ज्योति के कारण भी आग लग गई हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: कुरुक्षेत्र NIT के प्रोफेसर ने 3500 रुपये में बनाया वेंटिलेटर

कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (National Institute of Technology Kurukshetra) में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रोफेसर पीसी तिवारी के आवास में आग लग गई. आग के चलते घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है. जब पीसी तिवारी के घर से आग की लपटें उठने लगी. तुरंत दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. आग बुझने तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. प्रोफेसर पीसी तिवारी ने बताया कि घटना के समय वो दफ्तर गए हुए थे. घर में काम करने वाले नौकर भी देरी से आते हैं. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि घर में आग लग गई है. उहोंने बताया कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ है.

NIT professor house caught fire in kurukshetra
आग में कीमती सामान जलकर राख हो गया.

प्रोफेसर के पड़ोसी प्रोफेसर दीप अर्जुन ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. उन्होंने जब घर से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा तो तुरंत मौके से फायर ब्रिगेड को फोन किया और प्रोफेसर को भी इस बारे में जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 20 मिनट में मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक किचन, ड्राइंग रूम और घर के अन्य हिस्सों में भी आग फैल चुकी थी.

आग में प्रोफेसर पीसी तिवारी का लैपटॉप, एलईडी, एयर कंडीशनर, फर्नीचर सहित सारे जरूरी सामान जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि करीब पांच से सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. प्रोफेसर का कहना है कि नवरात्रि के चलते घर में माता की अखंड ज्योति जलाई हुई थी. हो सकता है कि उस ज्योति के कारण भी आग लग गई हो.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: कुरुक्षेत्र NIT के प्रोफेसर ने 3500 रुपये में बनाया वेंटिलेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.