ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नायब सैनी ने अपने पैतृक गांव से की प्रचार की शुरुआत

कुरुक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अपने गांव मंगोली जाटान से प्रचार की शुरुआत की है. प्रचार के दौरान बीजेपी के करीब 8 विधायक गांव में मौजूद थे.

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 7:27 PM IST

अपने पैतृक गांव पहुंचे नायब सिंह सैनी

कुरुक्षेत्र: बीजेपी ने अपने अकेले मंत्री को हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मैदान में उतारा है. राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से मैदान मे उतारा है. बता दें कि नायब सिंह सैनी ने अपने प्रचार की शुरुआत अपने गांव मंगोली जाटान से की है. इस मौके पर बीजेपी के आठ विधायक प्रचार में मौजूद थे.

कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री

बता दें कि नायब सैनी ने पैतृक गांव मंगोली जाटान में कुल देवता की पूजा करके चुनाव प्रचार की शुरुआत की. चुनाव जीतने की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेगा. जिससे हमारी जीत सुनिश्चित है.

कुरुक्षेत्र से नायब सैनी को उम्मीदवार बनाए जाने पर हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नायब सैनी बीजेपी के अंत्योदय विचार से निकले हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए मजदूर और श्रमिकों के लिए खूब काम किया है.

कुरुक्षेत्र: बीजेपी ने अपने अकेले मंत्री को हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मैदान में उतारा है. राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से मैदान मे उतारा है. बता दें कि नायब सिंह सैनी ने अपने प्रचार की शुरुआत अपने गांव मंगोली जाटान से की है. इस मौके पर बीजेपी के आठ विधायक प्रचार में मौजूद थे.

कृष्ण बेदी, राज्यमंत्री

बता दें कि नायब सैनी ने पैतृक गांव मंगोली जाटान में कुल देवता की पूजा करके चुनाव प्रचार की शुरुआत की. चुनाव जीतने की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए घर-घर जाकर वोट मांगेगा. जिससे हमारी जीत सुनिश्चित है.

कुरुक्षेत्र से नायब सैनी को उम्मीदवार बनाए जाने पर हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नायब सैनी बीजेपी के अंत्योदय विचार से निकले हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए मजदूर और श्रमिकों के लिए खूब काम किया है.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/4b4e129d01d3bdbcbf1b300281b133b020190407080108/ded5106ea15979827d18443e91e20a9320190407080108/5df5aa
3 files 
NAYAB SAINI IN VILLAGE KURUKSHETRA -03.mp4 
NAYAB SAINI IN VILLAGE KURUKSHETRA -02.mp4 
NAYAB SAINI IN VILLAGE KURUKSHETRA -01.mp4 


एंकर : कुरुक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नायब सैनी ने अपने गांव मंगोली जाटान से प्रचार की शुरुआत की । इस मौके पर bjp के करीब आठ विधायक मौजूद थे। BJP से लोकसभा की टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों के चलते जनता में उत्साह है वो कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री को देने की कोशिश करे गए। 

नायब सैनी का उनके पैतृक गांव मंगोली जाटान में  भव्य स्वागत किया गया है। गांव के नगर खेड़ा पहुच कर उन्होंने कुल देवता कीपूजा की । और आशीर्वाद लिया है।

चुनाव जीतने की रणनीति पर बोलते हुए कहा कि bjp का हर कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए घर घर जाकर वोट मांगेगा। जिससे हमारी जीत सुनिश्चित है।

बाइट : नायब सैनी, उम्मीदवार, bjp कुरुक्षेत्र लोकसभा 

कुरुक्षेत्र से नायब सैनी को उम्मीदवार बनाये जाने पर हरियाणा सरकार केमंत्री किशन बेदी ने  कहा कि नायब सैनी bjp के अंत्योदय विचार से निकले है। उन्होंने हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए मजदूर और श्रमिको के लिए खूब काम किया है।
बाइट : किशन बेदी, राज्यमंत्री, हरियाणा सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.