कुरुक्षेत्र: विधायक सुभाष सुधा ने शहर में 5 रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. थीम पार्क के रैन बसेरे का ताला तुड़वाकर उन्होंने व्यवस्था की जांच की. साथ ही उन्होंने रैन बसेरों में नए बिस्तर, रजाई और बिजली व्यवस्था के प्रबंध किए जाने के आदेश भी दिए.
कुरुक्षेत्र विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में नगर परिषद की तरफ से जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए 5 रैन बसेरे बनाए गए हैं. इनमें करीब 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. अब शहर के सभी रैन बसेरों में ठंड से बचने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. किसी भी व्यक्ति को इस ठंड के सीजन में सड़क पर नहीं सोने दिया जाएगा. इसकी व्यवस्था बनवाने के लिए कृष्णा गेट चौकी और शहर पुलिस थाना के एसएचओ को रात्रि के समय गश्त करने के आदेश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: दो साल पुरानी रंजिश, जमीन की चाहत और अहम की लड़ाई में खुलेआम हुए 3 मर्डर
अधिकारियों को दिए पुख्ता इंतजाम के आदेश
इसके साथ ही विधायक ने नप अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी रैन बसेरों के लिए नई रजाई, नए गद्दे खरीदे जाएं और सभी में लाईट की व्यवस्था की जाए. साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर भी निरंतर फोकस रखा जाए. उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में विभिन्न समाजों की धर्मशालाएं भी हैं. इन धर्मशालाओं में भी गत्त वर्षों की तरह प्रशासन के माध्यम से रात्रि के समय जरुरतमंद लोगों को ठहरवाने की व्यवस्था के लिए बातचीत की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के समय सडक़ों पर ना सोए.