कुरुक्षेत्र: सस्ती जमीन दिलवाने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार आरोपी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार दो आरोपियों की पहचान दीपक और रोहित नायक के रूप में हुई है. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं. इसके अलावा महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कुरुक्षेत्र के रहने वाले प्रदीप कुमार ने उनको शिकायत दी थी कि अनाज मंडी के गेट के पास उसकी दवाइयों की दुकान थी.
अगस्त 2021 में दीपक कुमार और सुनील सिंह उसकी दुकान पर आए. उन्होंने कहा कि हम डीलर का काम करते हैं. हमें पता चला है कि आपको जमीन खरीदनी है. सुनील सिंह ने बताया कि वो अडानी पॉवर लिमिटिड अहमदाबाद गुजरात का अधिकृत ऑफिसर है और अडानी ग्रुप की जमीनों की खरीद फरोख्त की कार्रवाई करता है. उनकी कंपनी का एक प्लांट कुरुक्षेत्र में करीब 75 एकड़ में लगा हुआ है. कंपनी उस जमीन में से 30/35 एकड़ जमीन बेचना चाहती है. जो हम आपको मार्किट से काफी कम रेट में दिलवा देंगे.
उन्होंने कहा कि जमीन 15 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगी. अगले दिन सभी आरोपी उसे गांव थाना में प्लॉट में लेकर गए और जमीन दिखाई. जिसके बाद सारे कागजात तैयार करवा कर उसे दिए. इसके बाद पीड़ित को पिहोवा तहसील में ले जाकर गांव थाना के पटवारी को कागजात दिखाकर विश्वास दिलाया कि जमीन का टाईटल क्लीयर है. 29 अगस्त 2021 को कुरुक्षेत्र के एक होटल में पीड़ित को विष्णू वकील अहमदाबाद से मिलवाया. जिसने अपने आपको अडानी पॉवर लिमिटिड का रिप्रजेन्टेटिव ऑफिसर बताया.
1 सितंबर 2021 को पिहोवा तहसील में उससे 24 लाख 51 हजार रुपये लेकर 19 एकड़ 5 मरले भूमि का ब्याना उसके हक में करवा दिया. जिसमें रजिस्टरी की तारीख 31 दिसंबर 2021 तय हुई. उसके बाद रजिस्टरी की तारीख बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दी. 1 करोड़ रुपये वसूलने के बाद आरोपियों ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए तथा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने साजिश के तहत उससे सस्ती जमीन दिलवाने के नाम पर उससे 1 करोड़ 5 लाख 6 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई. 24 अप्रैल 2023 को आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.