कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र के कस्बा पिहोवा के गांव गुमथला गड़ू के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
ये आग इतनी तेजी से लगी के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मिलकर इस आग पर काबू पाने की कोशिश की पर फिर भी लगभग 35 से 40 एकड़ में खड़ी फसल को आग की लपटों ने लील लिया. अब भी किसान कह रहे हैं कि इस नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों को फोन किए पर उनके फोन पर किसी तरह की प्रतिक्रिया दूसरी तरफ से सामने नहीं आई.
ये भी पढ़िए: अम्बाला छावनी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला
प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. किसानों का कहना है कि सरकार भी इस तरह की घटना के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि सरकार ने अब की बार कहा है कि नमी सही होने तक ही फसल मंडी में आ सकती है, इसलिए उन्होंने अब तक नहीं काटी थी.
ये भी पढ़ें: सइंया भये कोतवाल तो डर काहे का ! ना मास्क, ना दो गज की दूरी, कोरोना काल में भी हरियाणा के मंत्री जी का ऐसा कार्यक्रम
किसानों का कहना है कि सरकार भी इस तरह की घटना के लिए जिम्मेदार है क्योंकि सरकार ने अब की बार कहा है कि नमी सही होने तक ही फसल मंडी में आ सकती है इसलिए उन्होंने अब तक नहीं काटी थी. अब इसका जवाब कोई अधिकारी नहीं देगा के धरतीपुत्र के इस नुकसान कब और कौन पूरा करेगा.