कुरुक्षेत्र: जहां एक तरफ पूरा देश नए साल की तैयारी कर रहा है. वहीं पर कुरुक्षेत्र में पुलिस प्रशासन उन लोगों पर शिकंजा कस रहा है. जो नए साल के मौके पर किसी तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. नाकों पर पुलिस लगातार वाहन चालकों को चेक कर रही है. ताकि नए साल के मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो.
नए साल के मौके पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ईटीवी भारत की टीम देर रात इस पड़ताल पर निकली की पुलिस विभाग के द्वारा वाहनों को कितनी गहनता से चेक किया जा रहा है. तस्वीरों में आप सा़फ देख सकते हैं कि पुलिस के जवान नाकों पर तैनात हैं और पुलिस अधिकारी हर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन को रोककर उससे पूछताछ कर रहे हैं.
हालांकि अब की बार कोरोना की वजह से सड़कों पर लोगों की कम ही भीड़ नजर आ रही है. फिर भी पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनको उच्च अधिकारियों की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति बिना चेकिंग के नहीं जाना चाहिए. वो हर वाहन और व्यक्ति का नाम नोट करके और उसको अच्छी तरह से जांच कर तब आगे जाने दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल में सार्वजनिक जश्न पर पाबंदी, दिल्ली में दो दिन रहेगा नाइट कर्फ्यू
बता दें कि, नए साल के अवसर पर कुछ शरारती तत्व गाड़ियों में या तो शराब पीकर चलते हैं या फिर किसी को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं. इसको लेकर पुलिस लगातार नाके लगाकर इस तरह के लोगों पर लगाम कस रही है. पर ये सुबह ही पता चल पाएगा कि पुलिस के यहां अपराध पर कितना लगाम पाई है.