ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, मोबाइल टावरों में लगाते थे सेंध - latest news haryana

कुरुक्षेत्र पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह का काबू किया है जो (Kurukshetra police arrested thieves) मोबाइल टावरों को निशाना बनाते थे और उनसे बेसमेंट यूनिट यानी बीबीयू चोरी कर बेचते थे.

Kurukshetra police arrested thieves
अपराध अन्वेषण शाखा कुरूक्षेत्र ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 5:27 PM IST

कुरुक्षेत्रः जिले में टावरों को निशाना बनाने वाले तीन चोरों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार (Kurukshetra police arrested thieves) किया है. इन चोरों ने कई जिलों में रखे एयरटेल के टावरों को निशाना बनाया और चोरी की 14 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक डाॅ. अंशु सिंगला ने बताया कि एयरटेल कंपनी की तरफ से उनके पास चोरी की शिकायतें दर्ज करवाई गई थी. जिनमें इरक्शिन बीबीयू (CIA kurukshetra arrested thieves) यूनिट चोरी के मामले अधिक थे.

बीबीयू 4 जी तकनीक में इस्तेमाल होती है और ये काफी महंगी होती है. चोरों को इस बात का पता था और इसलिए वो इन्हें निकाल कर महंगे दामों पर बेचते थे. आरएस सिक्योरिटी इंडस टावर कम्पनी के सुपरवाईजर सलिंद्र कुमार ने 5 जुलाई 2022 को झांसा के टावर से चोरी की शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत में बताया था की कंपनी के सराये सुखी में लगे टावर से इरिक्शन बीबीयू चोरी हो गई थी. इस शिकात के आधार पर पुलिस ने संदीप कश्यप और सतीश कुमार नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया.

दोनों एयरटेल के टावरों पर लेबर का काम करते थे. आरोपियों ने बताया कि चोरी की बीबीयू चंडीगढ़ में गुलजार खान नाम के कबाड़ी को बेचते थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने करनाल में 3, यमुनानगर में 2, पानीपत और पंचकूला में चोरी की 1-1 वारदात को अंजाम दिया है. इसके आलावा चोरों ने बाबैन एरिया के 2 टावरों से, कृष्णा गेट एरिया के 1 टावर से चोरी की है.

इसके अलावा झांसा एरिया के 1 टावर से, शाहबाद एरिया के 1 टावर से व ईस्माइलाबाद एरिया के 1 टावर से चोरी की है. आरोपी टावरों पर लेबर का काम करते थे और उन्हें पता था की बीबीयू काफी महंगी होती है, इसलिए वो उसे निकाल कर बेच देते थे. सीआईए ने आरोपियों का तीन दिन का रिमांड लिया है. जिसमें ये चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कार, करीब 30 लाख कीमत के 6 इरिक्शन बीबीयू बरामद किए हैं.

कुरुक्षेत्रः जिले में टावरों को निशाना बनाने वाले तीन चोरों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार (Kurukshetra police arrested thieves) किया है. इन चोरों ने कई जिलों में रखे एयरटेल के टावरों को निशाना बनाया और चोरी की 14 वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक डाॅ. अंशु सिंगला ने बताया कि एयरटेल कंपनी की तरफ से उनके पास चोरी की शिकायतें दर्ज करवाई गई थी. जिनमें इरक्शिन बीबीयू (CIA kurukshetra arrested thieves) यूनिट चोरी के मामले अधिक थे.

बीबीयू 4 जी तकनीक में इस्तेमाल होती है और ये काफी महंगी होती है. चोरों को इस बात का पता था और इसलिए वो इन्हें निकाल कर महंगे दामों पर बेचते थे. आरएस सिक्योरिटी इंडस टावर कम्पनी के सुपरवाईजर सलिंद्र कुमार ने 5 जुलाई 2022 को झांसा के टावर से चोरी की शिकायत दी थी. उन्होंने शिकायत में बताया था की कंपनी के सराये सुखी में लगे टावर से इरिक्शन बीबीयू चोरी हो गई थी. इस शिकात के आधार पर पुलिस ने संदीप कश्यप और सतीश कुमार नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया.

दोनों एयरटेल के टावरों पर लेबर का काम करते थे. आरोपियों ने बताया कि चोरी की बीबीयू चंडीगढ़ में गुलजार खान नाम के कबाड़ी को बेचते थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने करनाल में 3, यमुनानगर में 2, पानीपत और पंचकूला में चोरी की 1-1 वारदात को अंजाम दिया है. इसके आलावा चोरों ने बाबैन एरिया के 2 टावरों से, कृष्णा गेट एरिया के 1 टावर से चोरी की है.

इसके अलावा झांसा एरिया के 1 टावर से, शाहबाद एरिया के 1 टावर से व ईस्माइलाबाद एरिया के 1 टावर से चोरी की है. आरोपी टावरों पर लेबर का काम करते थे और उन्हें पता था की बीबीयू काफी महंगी होती है, इसलिए वो उसे निकाल कर बेच देते थे. सीआईए ने आरोपियों का तीन दिन का रिमांड लिया है. जिसमें ये चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा कर सकते हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कार, करीब 30 लाख कीमत के 6 इरिक्शन बीबीयू बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.