कुरुक्षेत्रः कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद के आह्वान का सुबह ही असर दिखने लगा है. बंद को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र में भी किसानों ने पिपली से लेकर थर्ड गेट महाराणा प्रताप चौक तक जाम लगा दिया. बंद के चलते हरियाणा रोडवेज की बसें सड़कों से गायब दिखी तो निजी बस चालकों ने भी भारत बंद के समर्थन में अपनी बसें सड़कों पर नहीं उतारी.
शहरी बाजारों में भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम ही दुकानें खुली. हालांकि बैंक, वाहन एजेंसियां, पेट्रोल पंप खुले रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोली तो किसानों ने बाजारों में रोष मार्च निकाल कर दुकानें बंद करवाई. बंद के समर्थन में कांग्रेसियों ने भी एकत्रित होकर कुरुक्षेत्र में पिपली से लेकर थर्ड गेट महाराणा प्रताप चौक तक रोष मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः भारत बंद: टिकरी बॉर्डर पर कैसी है किसान आंदोलन की तस्वीर, यहां देखें
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारत बंद के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई लिंक मार्गों पर लोगों ने सड़कों पर बैठक कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि वो भारत बंद को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांवों के पास सड़कों पर जाम लगाएंगे. वहीं शहर में सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद हो गया है. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश दिए गए हैं.