ETV Bharat / state

गीता जयंती महोत्सव में बाजीगर: गर्दन से मोटे सरियों को भी मोड़ देते हैं ये कलाकार, करतब देखकर रह जायेंगे हैरान - अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्रराष्ट्रीय गीता जयंती महोतस्व (Gita Jayanti Mahotsav Kurukshetra) शुरु हो चुका है. इस महोत्सव में कुछ बाजीगरों की टोली पहुंची है. इनकी टोली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

juggler Group Performing in Gita jayanti Mahotsav
सरिए को गर्दन से मोड़ते बाजीगर
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 4:29 PM IST

करनाल: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में सैकड़ों कलाकार पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही कला का प्रदर्शन पंजाब के फिरोजपुर से आई बजीगरों की टोली भी कर रही (juggler Group Performing in Gita jayanti Mahotsav) है. इन्होंने अपनी कलाकारी से हर किसी को प्रभावित किया है.

ईटीवी भारत भी गीता महोत्सव के अलग-अलग रंग अपने दर्शकों को दिखा रहा है कि कैसे यहां के कलाकारों ने अपनी कलाकारी से रंग जमाया हुआ है. पंजाब के फिरोजपुर से आए हुए बाजीगरो की टोली ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर अपनी कलाकारी से हर किसी को प्रभावित किया (Juggler Group In Punjab) है. इनकी कला को बाजीगरो की बाजी कहा जाता है. यह लोग पहलवान की तरह इंटरनेशनल गीता महोत्सव (international Gita jayanti Mahotsav) पर कलाकारी दिखाते हैं. वहीं कुछ ऐसे करतब होते हैं जो कुछ खास लोग ही कर पाते हैं. बाजीगर लोग अपनी कलाकारी से लोगों को लुभा रहे हैं. एक बाजीगर अपनी गर्दन में काफी मोटा सरिया हुए दूसरे पहलवान के पेट में दबाता है. इसके बाद वो सरिया पूरी तरह मुड़ जाता है जो हर किसी के लिए करना आसान नहीं होता. करतब देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

गर्दन से मोटे सरियों को भी मोड़ देते हैं ये बाजीगर, करतब देखने वाले रह गए हैरान

बाजीगर की टीम के मुख्य कलाकार बलविंदर ने बताया कि वह काफी सालों से यह करते आ रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी कई सालों से पहुंच रहे हैं. इसको बाजीगरो की बाजी कहा जाता है. जो बाजीगर जाति के लोग ही करते हैं. उन्होंने कहा कि जितनी इसमें मेहनत है उतना उनको उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता. उनकी आने वाली पीढ़ियों में भी इसको लेकर काफी कम रूझान है. हालांकि यह लोग देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जो ऐसे कार्यक्रम होते हैं उनमें अपनी कलाकारी दिखाने के लिए जाते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे ये लोग अपनी इस कला को दिखाकर हर किसी को अपनी कला का दीवाना बनाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि इनके जैसे और भी बहुत कलाकार है जो अपनी कला का प्रदर्शन करके यहां पर आए हुए लाखों लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गीता जयंती में आकर्षण का केंद्र बने जंगम जोगी साधु, हाथ में नहीं लेते दान, बस करते हैं शिव का गुणगान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

करनाल: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है. इस महोत्सव में सैकड़ों कलाकार पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही कला का प्रदर्शन पंजाब के फिरोजपुर से आई बजीगरों की टोली भी कर रही (juggler Group Performing in Gita jayanti Mahotsav) है. इन्होंने अपनी कलाकारी से हर किसी को प्रभावित किया है.

ईटीवी भारत भी गीता महोत्सव के अलग-अलग रंग अपने दर्शकों को दिखा रहा है कि कैसे यहां के कलाकारों ने अपनी कलाकारी से रंग जमाया हुआ है. पंजाब के फिरोजपुर से आए हुए बाजीगरो की टोली ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर अपनी कलाकारी से हर किसी को प्रभावित किया (Juggler Group In Punjab) है. इनकी कला को बाजीगरो की बाजी कहा जाता है. यह लोग पहलवान की तरह इंटरनेशनल गीता महोत्सव (international Gita jayanti Mahotsav) पर कलाकारी दिखाते हैं. वहीं कुछ ऐसे करतब होते हैं जो कुछ खास लोग ही कर पाते हैं. बाजीगर लोग अपनी कलाकारी से लोगों को लुभा रहे हैं. एक बाजीगर अपनी गर्दन में काफी मोटा सरिया हुए दूसरे पहलवान के पेट में दबाता है. इसके बाद वो सरिया पूरी तरह मुड़ जाता है जो हर किसी के लिए करना आसान नहीं होता. करतब देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

गर्दन से मोटे सरियों को भी मोड़ देते हैं ये बाजीगर, करतब देखने वाले रह गए हैरान

बाजीगर की टीम के मुख्य कलाकार बलविंदर ने बताया कि वह काफी सालों से यह करते आ रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी कई सालों से पहुंच रहे हैं. इसको बाजीगरो की बाजी कहा जाता है. जो बाजीगर जाति के लोग ही करते हैं. उन्होंने कहा कि जितनी इसमें मेहनत है उतना उनको उनकी मेहनत का फल नहीं मिलता. उनकी आने वाली पीढ़ियों में भी इसको लेकर काफी कम रूझान है. हालांकि यह लोग देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जो ऐसे कार्यक्रम होते हैं उनमें अपनी कलाकारी दिखाने के लिए जाते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे ये लोग अपनी इस कला को दिखाकर हर किसी को अपनी कला का दीवाना बनाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि इनके जैसे और भी बहुत कलाकार है जो अपनी कला का प्रदर्शन करके यहां पर आए हुए लाखों लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गीता जयंती में आकर्षण का केंद्र बने जंगम जोगी साधु, हाथ में नहीं लेते दान, बस करते हैं शिव का गुणगान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

Last Updated : Dec 14, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.