कुरुक्षेत्र: शाहाबाद अनाज मंडी में जननायक जनता पार्टी ने नव संकल्प रैली का आयोजन किया. रैली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला समेत कई बड़े नेता शामिल रहे. इस रैली में दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा पहुंचने पर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल विचलित हो चुके हैं.
हरियाणा में आज अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों ही कार्यक्रम कर रहे हैं. जब दिल्ली पानी मांगती है, तो पंजाब के मुख्यमंत्री पानी देने को राजी नहीं होते. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री पराली जलाने पर भी हरियाणा सहित पंजाब पर उंगली उठाते हैं. अरविंद केजरीवाल यही नहीं बता पा रहे हैं कि वो दिल्ली की तरफ हैं या पंजाब की तरफ. पंजाब के मुख्यमंत्री को सिर्फ प्रोटोकॉल के जरिए ही उनके साथ रहना पड़ रहा है.
चौधरी वीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन तोड़ने के लिए पिछले कई दिनों से सुन रहा हूं. ये वही लोग हैं जो सरकार के गठबंधन होने के 20 दिन के अंदर ही गठबंधन तोड़ने के लिए राजी हो गए थे. दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अब हरियाणा में उपमुख्यमंत्री पद गरिमा पहले से ज्यादा बढ़ गई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी भी राजस्थान में मैदानी चुनाव में उतर चुकी है. वहां उन्हें काफी जनसमर्थन मिल रहा है. लोग अपनी श्रद्धा अनुसार पार्टी में विश्वास जताकर जेजेपी को ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की विधानसभा का ताला भी चाबी के साथ ही खुलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों से महिलाओं को पंचायती राज में 50% आरक्षण दिया है, तो राशन डिपो में महिलाओं को 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दी गई है.
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने अधिकतर कामों को अंजाम दे दिया है जो उन्होंने वादे किए थे, वो सब पूरे कर दिए हैं. बुढ़ापा पेंशन की बात करें, जो देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी. कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल 300 से ₹1000 तक ही पहुंचाई थी, लेकिन हमारे गठबंधन के सरकार ने इसे 2000 से 3000 तक पहुंचाने का काम किया है. हमारी पार्टी ने बुढ़ापा पेंशन 5100 करने का वादा किया था. ये इस प्लान में पूरा नहीं हुआ. जिसके चलते हमारे मन में इस बात की टीस है, अगर हमें दोबारा मौका मिलता है, तो हम इसको 5100 नहीं बल्कि ₹10000 करने का काम करेंगे.