कुरुक्षेत्रः सर्दियां शुरू होते ही जिले में अपराधिक मामलों में वृद्धि होनी शुरू हो गई है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जब वो एटीएम से पैसे निकालने में नाकाम हुए तो बदमाश मशीन को ही उखाड़कर अपने साथ ले गए. चोरी की इस पूरी वारदात की शिकायत बैंक कर्मियों द्वारा पुलिस में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मशीन ले उड़े चोर
मामला कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन कस्बे का है. जहां चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. शातिर चोरों ने एटीएम में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का सप्रे छिड़क दिया ताकि उनकी सारी वारदात कैद ना हो सके. उसके बाद सुबह करीब 4 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे. लेकिन जब वो पैसे निकालने में नाकाम रहे तो मशीन को ही उड़ा कर ले गए.
मशीन में थे 12 लाख रुपये
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में करीब 12 लाख रुपए थे. हालांकि बैंक कर्मियों द्वारा मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ सारे तथ्य जुटाए और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः पंचकूलाः चाकू की नोक पर लूट करने वाले 3 चेन स्नेचर गिरफ्तार