ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर की किसानों को चेतावनी, बोले- हमारे संयम को कमजोरी ना समझा जाए - मनोहर लाल किसान प्रदर्शन बयान

सीएम मनोहर लाल ने लोकसभा सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर हुए हमले को जानलेवा हमला बताया है. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली इस तरह की घटनाओं को सरकार भविष्य में सहन नहीं करेगी.

haryana chief minister on protester, हरियाणा मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों पर बयान
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी किसानों को चेतावनी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:57 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर हुए हमले की निंदा करते इसे जानलेवा हमला बताया है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली इस तरह की घटनाओं को सरकार भविष्य में सहन नहीं करेगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश को एक परिवार मानते हुए संयम बरत रही है, लेकिन उनके संयम को कमजोरी ना समझा जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन एक परिवार में बहुत सारे सदस्य होते हैं. यदि उनके बीच किसी बात को लेकर नाराजगी होती है तो सबसे पहले उन्हें समझाया जाता है, लेकिन नासमझी की सीमा पार होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाती है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी किसानों को चेतावनी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- बीजेपी के विरोध से तिलमिलाए ओपी धनखड़, किसानों को दी ये चुनौती

प्रदर्शनकारियों को विपक्ष दे रहा है शह- सीएम

सीएम मनोहर लाल ने प्रदर्शनकारियों को शह देने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यदि विपक्ष, गठबंधन सरकार के मंत्रियों नेताओं विधायकों और सांसदों पर हुए हमले और विरोध की निंदा नहीं करती है, तो इसे विपक्ष का अप्रत्यक्ष समर्थन ही माना जाएगा.

सेल्फ डिफेंस में कार्रवाई पुलिस का अधिकार- सीएम

रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हूडा के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको शांति पूर्वक प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन यदि कोई पुलिस के साथ झड़प पर उतारू होगा तो पुलिस मार नहीं खाएगी. पुलिस को भी सेल्फ डिफेंस में कार्रवाही करने का अधिकार है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रोहतक में जो लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं. वह सब एक ढोंग है, सरकार ने इस पूरी घटना की वीडियो मंगवा लिए हैं और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा, जिसके बाद हकीकत सबके सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़िए: नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद

चंडीगढ़: मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर हुए हमले की निंदा करते इसे जानलेवा हमला बताया है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली इस तरह की घटनाओं को सरकार भविष्य में सहन नहीं करेगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश को एक परिवार मानते हुए संयम बरत रही है, लेकिन उनके संयम को कमजोरी ना समझा जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन एक परिवार में बहुत सारे सदस्य होते हैं. यदि उनके बीच किसी बात को लेकर नाराजगी होती है तो सबसे पहले उन्हें समझाया जाता है, लेकिन नासमझी की सीमा पार होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाती है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी किसानों को चेतावनी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- बीजेपी के विरोध से तिलमिलाए ओपी धनखड़, किसानों को दी ये चुनौती

प्रदर्शनकारियों को विपक्ष दे रहा है शह- सीएम

सीएम मनोहर लाल ने प्रदर्शनकारियों को शह देने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यदि विपक्ष, गठबंधन सरकार के मंत्रियों नेताओं विधायकों और सांसदों पर हुए हमले और विरोध की निंदा नहीं करती है, तो इसे विपक्ष का अप्रत्यक्ष समर्थन ही माना जाएगा.

सेल्फ डिफेंस में कार्रवाई पुलिस का अधिकार- सीएम

रोहतक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हूडा के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको शांति पूर्वक प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन यदि कोई पुलिस के साथ झड़प पर उतारू होगा तो पुलिस मार नहीं खाएगी. पुलिस को भी सेल्फ डिफेंस में कार्रवाही करने का अधिकार है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रोहतक में जो लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं. वह सब एक ढोंग है, सरकार ने इस पूरी घटना की वीडियो मंगवा लिए हैं और जल्द ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा, जिसके बाद हकीकत सबके सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़िए: नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.