ETV Bharat / state

सांसद सैनी पर हमले के आरोपियों के समर्थन में बोले गुरनाम चढ़ूनी, सरकार को दी ये कड़ी चेतावनी

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 9:56 PM IST

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि घेराव करने पर 307 जैसी संगीन धाराएं का कोई औचित्य नहीं है. चढ़ूनी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि या तो 16 तारीख को गिरफ्तार किए गए चार साथियों को रिहा करें, वरना बाकी साथी भी जेल जाएंगे.

Gurnam Chaduni mp nayab singh Saini,गुरनाम चढ़ूनी चेतावनी हरियाणा सरकार
सांसद सैनी पर हमले के आरोपियों के समर्थन में बोले गुरनाम चढ़ूनी

कुरुक्षेत्र: हल्का शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे. जहां उन्होंने 16 अप्रैल को होने वाली महापंचायत के लिए किसानों और आम जनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी के घेराव के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक दबाव के चलते 307 जैसी संगीन धाराएं लगाई गई है और चार साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अगर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा में बंद नहीं रखे स्कूल तो होगी ये कार्रवाई

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि घेराव करने पर 307 जैसी संगीन धाराएं का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि अब इन लोगों की आदत बन चुकी है कि हर मुकदमे पर 307 धाराएं लगाते हैं. उन्होंने किसान साथियों से अपील करते हुए कहा कि 16 अप्रैल को होने वाली किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि या तो 16 तारीख को गिरफ्तार किए गए चार साथियों को रिहा करें, वरना बाकी साथी भी जेल जाएंगे.

सांसद सैनी पर हमले के आरोपियों के समर्थन में बोले गुरनाम चढ़ूनी, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: किसानों के खाते में सीधे पेमेंट करना सरकार का षड्यंत्र: गुरनाम चढूनी

क्या है मामला?

6 अप्रैल को सांसद नायब सैनी शाहाबाद में कार्यकर्ता से मुलाकात करने गए थे लोकिन इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मिल गई जिसके बाद सभी किसान वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने सांसद की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे साथ ही किसानों ने नायब सैनी को काले झंडे भी दिखाए. विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए और बड़ी ही मुश्किलों के बाद सांसद की गाड़ी के सामने से हटाया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह

बता दें कि सांसद नायब सैनी एक कार्यकर्ता के घर पर बीजेपी का झंडा फहराने गए थे लेकिन गुस्साए किसानों बीजेपी कार्यकर्ता के घर की छत पर जाकर वो झंडा भी उतार दिया. इस दोरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामू माजरा ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध के चलते सांसद सैनी का विरोध किया गया है और बीजेपी के हर विधायक, नेता, सांसद का का विरोध इसी प्रकार किया जाएगा.

ये पढ़ें- क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

कुरुक्षेत्र: हल्का शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे. जहां उन्होंने 16 अप्रैल को होने वाली महापंचायत के लिए किसानों और आम जनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी के घेराव के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक दबाव के चलते 307 जैसी संगीन धाराएं लगाई गई है और चार साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अगर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा में बंद नहीं रखे स्कूल तो होगी ये कार्रवाई

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि घेराव करने पर 307 जैसी संगीन धाराएं का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि अब इन लोगों की आदत बन चुकी है कि हर मुकदमे पर 307 धाराएं लगाते हैं. उन्होंने किसान साथियों से अपील करते हुए कहा कि 16 अप्रैल को होने वाली किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि या तो 16 तारीख को गिरफ्तार किए गए चार साथियों को रिहा करें, वरना बाकी साथी भी जेल जाएंगे.

सांसद सैनी पर हमले के आरोपियों के समर्थन में बोले गुरनाम चढ़ूनी, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: किसानों के खाते में सीधे पेमेंट करना सरकार का षड्यंत्र: गुरनाम चढूनी

क्या है मामला?

6 अप्रैल को सांसद नायब सैनी शाहाबाद में कार्यकर्ता से मुलाकात करने गए थे लोकिन इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मिल गई जिसके बाद सभी किसान वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने सांसद की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे साथ ही किसानों ने नायब सैनी को काले झंडे भी दिखाए. विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए और बड़ी ही मुश्किलों के बाद सांसद की गाड़ी के सामने से हटाया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह

बता दें कि सांसद नायब सैनी एक कार्यकर्ता के घर पर बीजेपी का झंडा फहराने गए थे लेकिन गुस्साए किसानों बीजेपी कार्यकर्ता के घर की छत पर जाकर वो झंडा भी उतार दिया. इस दोरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामू माजरा ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध के चलते सांसद सैनी का विरोध किया गया है और बीजेपी के हर विधायक, नेता, सांसद का का विरोध इसी प्रकार किया जाएगा.

ये पढ़ें- क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

Last Updated : Apr 13, 2021, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.