कुरुक्षेत्र: एनआरआई महिला पर फायर करने के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के पास से 2 देशी पिस्टल, 4 कारतूस व कार को पहले ही बरामद कर चुकी है. पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पिछले महीने 5 नवंबर को आस्ट्रेलिया से अपने गांव आई एनआरआई महिला पर (firing on woman in kurukshetra) होटल के बाहर देर रात 3 अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी, जिसका मामला शाहबाद थाने में दर्ज किया गया था.
क्राइम ब्रांच ने 16 दिसम्बर को एनआरआई महिला पर फायर करने के आरोपी प्रिंस उर्फ बच्ची उर्फ गब्बर पुत्र सुबे सिंह निवासी अर्जुन नगर कैथल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे 3 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई कार व पिस्तौल पहले ही बरामद कर चुकी है. गौरतलब है कि आरोपी प्रिंस उर्फ बच्ची को क्राइम ब्रांच-2 की टीम ने स्पेशल अभियान के तहत दिनांक 7 दिसम्बर को 2 देशी पिस्टल, 4 कारतूस व कार के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी को 19 दिसम्बर को कोर्ट में पेश कर उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
पढ़ें: हरियाणा में कैदी की अप्राकृतिक मौत पर मिलेगा मुआवजा, परिजनों को मिलेंगे 5 से 7.50 लाख रुपए
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि पंजाब के मुसापुर थाना निवासी कुलबीर सिंह ने 6 नवम्बर को शाहबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि वह गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता है. वह 5 नवम्बर को सुबह 10 बजे अपने गांव से टैक्सी करके अपनी मासी की लड़की मनजीत कौर को एयरपोर्ट लेने गया था. मनजीत कौर नवाशहर के कंकेवाल गांव की रहने वाली है और अभी आस्ट्रेलिया में रह रही हैं.
पढ़ें: नाइट क्लब में युवक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महिलाओं की हालत गंभीर
टैक्सी को पंजाब के मुसापुर निवासी चालक रमनजीत चला रहा था. वह दोनों सुबह साढ़े आठ बजे मासी की लड़की को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली से अपने गांव आ रहे थे. इस दौरान 6 नवम्बर को रात के 2 बजे शाहबाद कस्बे के पास जीटी रोड पर अमन होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे. खाना खाने के बाद जब वह वापस कार में बैठकर चलने लगे, उसी दौरान उनकी कार के पास तीन अज्ञात व्यक्ति आए (Attack on NRI woman in Kurukshetra) और कार पर पिस्तौल से फायर किया.
पिस्तौल की गोली कार के साइड वाले पिछले शीशे में लगी, जिससे वह टूटकर उसकी बहन मनजीत कौर के चेहरे पर लगा था. जिससे उसके चेहरे से खून निकलने लगा. इसके बाद तीनों अज्ञात व्यक्ति पहले से खड़ी अपनी कार में बैठकर भाग गए. कुलबीर अपनी बहन को इलाज के लिए शाहबाद के सरकारी अस्पताल में ले गए. इस मामले की जांच शाहबाद थाने के उप निरीक्षक वजीर सिंह को सौंपी गई थी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच क्राइम ब्रांच-2 को सौंपी गई थी.