कुरुक्षेत्र: जिले के खंड लाडवा में कड़कड़ाती सर्दी और कोहरा उस वक्त फीका पड़ गया, जब राष्ट्रभक्तों की एक टोली ने साइकिल यात्रा निकाल कर समाज मे सकरात्मक परिवर्तन का संदेश दिया. लाडवा विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक एंव साइकिल मेन डॉ. पवन सैनी के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों ने साइकिल यात्रा निकाली.लाडवा में पूर्व सैनिकों द्वारा लाडवा एसडीएम अनिल यादव की अगुवाई में एक साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें पूर्व सैनिकों के साथ-साथ लाडवा के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
एसडीएम अनिल यादव ने कहा कि लाडवा के लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. एसडीएम ने बताया कि रैली का उद्देश्य जनता को प्लास्टिक का प्रयोग न करने ,पर्यावरण बचाओ,स्वच्छता अभियान में आमजन को सहयोगी बनाना है.
स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
साईकिल रैली का समापन लाडवा अनाज मंडी में हुआ. लाडवा के पूर्व विधायक पवन सैनी ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. पवन सैनी ने कहा कि देश और समाज सैनिको की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहा है. देश के वीर जवान पूर्व सैनिकों द्वारा समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली रैली सराहनीय है. आमजन को इसमें सहयोगी बनना होगा. पवन सैनी ने कहा कि आमजन के सहयोग से शुरू प्रशासनिक पहल स्वागत योग्य है.
जानिए कौन है साइकिल मैन ?
आपको बता दें कि डॉक्टर पवन सैनी हरियाणा में साइकिल पर सवार होने वाले पहले वीआईपी थे. सैनी कई वर्षों से साइकिल चलाकर जनता को जागरूक कर रहें हैं. इसी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें साइकिल मैन नाम दिया है.
ये भी पढे़- खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने किया सम्मानित, विधानसभा स्पीकर और बबीता फोगाट रहीं मौजूद