कुरुक्षेत्र: कोविड19 के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन को और बड़ा दिया गया है, जिसके चलते सब कुछ बंद पड़ा हुआ है. इस लॉकडाउन का प्रभाव कुरुक्षेत्र की प्राचीन ब्रह्मसरोवर पर भी पड़ रहा है.
कुरुक्षेत्र प्रदेश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है, यहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे और प्राचीन ब्रह्मसरोवर में आस्था की डुबकी लगाया करते थे. इस लॉकडाउन का असर कहीं ना कहीं आस्था पर भी भारी पड़ रहा है.
ये भी जानें-
बता दें कि कुरुक्षेत्र में अब तक 359 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से 282 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव और 75 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में दिसंबर माह में अब तक 2349 लोग विदेश से आ चुके हैं और सभी पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बनी हुई है.
इनमें से 2169 लोग 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं और 180 लोगों को घर में क्वारंटाइन किया गया है.