कुरुक्षेत्र/बाबैन: हिमाचल प्रदेश से सहारनपुर जा रहा पशुओं से भरा एक ट्रक गांव कंदौली के पास पलट गया. ट्रक में लगभग 60 से 70 भैसों को बांधकर ले जाया जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर बाबैन पशु चिकित्साल्य से डॉ. संदीप व बाबैन थाना से जांच अधिकारी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
डॉक्टरों द्वारा जब पशुओं की जांच की गई तो अलग ही मामला सामने आया है. डॉक्टर ने बताया कि अधिकतर पशुओं को नशे के इंजेक्शन दिए गए हैं. वहीं 20 से अधिक पशुओं को टांगे बांधकर ट्रक में डाला गया था. जिसकी वजह से लगभग 10 पशुओं की टांगे टूट गई है. पशुओं का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत
आपको बता दें कि गांव कंदौली के पास पशुओं से भरा एक ट्रक कार को बचाते समय संतुलन बिगड़ने से पलट गया. ट्रक में 60 से 70 भैंसो को भरकर ले जाया जा रहा था. बाबैन थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि ड्राइवर खुद को बचाने के लिए गांव में घुस गया था. ग्रामीणों ने उसे बाहरी आदमी समझकर जब पकड़ा और पूछताछ की तो वह ट्रक ड्राइवर निकला.
ये भी पढ़ें-करनाल में ट्रॉले और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा. ड्राइवर धर्मेंद्र ने बताया कि वह हिमाचल मंडी से पशुओं को खरीद कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लेकर जा रहा था. जैसे ही बाबैन के गांव कंदौली के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही एक कार को बचाते समय ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया. प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि भैंसों के मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. जो भी उचित कार्रवाई होगी ड्राइवर पर की जाएगी.