ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र डीएसपी भी कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 698 एक्टिव केस - corona update Kurukshetra

शाहबाद के उप पुलिस अधीक्षक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रुपिंदर सैनी ने मामले की पुष्टि की है.

Deputy Superintendent Corona Positive in Kurushetra
उपपुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:50 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं शाहबाद के डीएसपी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रुपिंदर सैनी ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्हें हल्का बुखार था. जिसके चलते उन्होंने शाहबाद मिरिपीरी अस्पताल में अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा. इसके साथ ही थाना शाहबाद को भी सैनिटाइजर करवाया जाएगा.

उपपुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियों

'105 लोगों के लिए गए सैंपल'

जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की सेम्पलिंग कर रही हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ.रुपिंदर सैनी ने बताया कि फील्ड में जाकर लोगों की सैंपलिंग करनी शुरू कर दी है. जिसमें बीते दिन शाहबाद के गांव धंतोडी में 105 सैंपल लिए गए थे. इसी के तहत शाहबाद के गांव सुढ़पुर में भी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि लगभग 150 लोगों की सैंपलिंग की गई है. सैंपलिंग के दौरान दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना संक्रमण के 698 एक्टिव केस हैं और अभी तक 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो चुकी है.

ये भा पढे़ं- सीआरएसयू में अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू, छात्रों के सामने ऑफलाइन और ऑनलाइन का विकल्प

कुरुक्षेत्र: जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं शाहबाद के डीएसपी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रुपिंदर सैनी ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्हें हल्का बुखार था. जिसके चलते उन्होंने शाहबाद मिरिपीरी अस्पताल में अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा. इसके साथ ही थाना शाहबाद को भी सैनिटाइजर करवाया जाएगा.

उपपुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, देखें वीडियों

'105 लोगों के लिए गए सैंपल'

जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की सेम्पलिंग कर रही हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ.रुपिंदर सैनी ने बताया कि फील्ड में जाकर लोगों की सैंपलिंग करनी शुरू कर दी है. जिसमें बीते दिन शाहबाद के गांव धंतोडी में 105 सैंपल लिए गए थे. इसी के तहत शाहबाद के गांव सुढ़पुर में भी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि लगभग 150 लोगों की सैंपलिंग की गई है. सैंपलिंग के दौरान दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना संक्रमण के 698 एक्टिव केस हैं और अभी तक 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो चुकी है.

ये भा पढे़ं- सीआरएसयू में अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू, छात्रों के सामने ऑफलाइन और ऑनलाइन का विकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.