कुरुक्षेत्र: सोमवार को 9 महीने बाद कुरुक्षेत्र नगर परिषद की बैठक हुई. इस दौरान बैठक में जोरदार हंगामा भी हुआ. इस बैठक में तीखी नोकझोंक के बाद कई निर्णय लिए गए. इस बैठक के दौरान विपक्ष के पार्षदों ने गंभीर आरोप भी लगाए.
गबन का आरोप लगाया
वार्ड-9 की पार्षद सुदेश चौधरी ने गैस कट के नाम पर 38 लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगाया. इस पर नप अधिकारियों ने बताया कि इस पर अभी काम चल रहा है और टेस्टिंग की जा रही है. इस मामले को एजेंडे के अंदर भी रखा जाएगा. वार्ड-10 के पार्षद पुत्र योगेश शर्मा ने आरोप लगाए कि उनके वार्ड के डेरा रामपुरा व डेरा बाजीगर की सड़कों के दो साल पहले टेंडर हुए थे, लेकिन अभी काम नहीं शुरू किया गया है.
वार्ड-26 के पार्षद ने लगाए भेदभाव के आरोप
वार्ड-26 की पार्षद नवनीत टेका के पति एवं वार्ड नंबर-27 से पार्षद संदीप टेका ने विकास कार्यों में भेदभाव के आरोप लगाते कहा कि उनके वार्डों में कोई भी कार्य नहीं हुआ. इस पर नप अधिकारियों ने उनके वार्ड में 26 विकास कार्य कराने का दावा किया. तब पार्षद ने कहा कि अगर उनकी बात झूठ निकली तो वे तुरंत इस्तीफा देंगे.
ये प्रस्ताव हुए पारित
नगर परिषद की चेयरपर्सन उमा सुधा ने बताया कि नप हाउस की बैठक में कोविड-19 के दौरान कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित करने, पिछली बैठक की कार्रवाई पर मोहर लगाने, सामुदायिक केन्द्र के लिए किराया निर्धारित करने और ई-टेंडरिंग से वार्षिक आधार पर किराए पर देने के प्रस्ताव पारित हुए.
वहीं मथाना व बारना गऊशाला में क्रमश: 417 व 185 बेसहारा पशुओं को भेजने और उनका रख-रखाव करने के लिए क्रमश: 5 लाख व 2 लाख की राशि प्रदान करने, कार्यकारी अधिकारी के सरकारी आवास पर सेनेटरी वर्क पर खर्च हुए बजट, नप की सभी शाखाओं में 16 कंप्यूटर व 16 प्रिंटर को खरीदने के प्रस्ताव भी पारित हुए.
- कर्मचारियों की मृत्यु उपरांत आश्रितों को पॉलिसी के अनुसार नौकरी देने
- आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत कर्मचारियों की अवधि बढ़ाने
- सेवानिवृत कर्मचारियों को डीसी रेट पर रखने
- अतिरिक्त विकास शुल्क के मद में ज्यादा राशि को वापस करने के बारे में
- हाउस टैक्स शाखा में फर्नीचर खरीदने
- कुछ कर्मचारियों को बच्चों की शादी के लिए अग्रिम ऋण देने
- टिप्पर, ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी व अन्य संसाधनों की रिपेयर व समान खरीदने
- कर्मचारियों की एलटीसी देने
- नप कार्यालय की रिपेयर करवाने
- घरों से गीला व सूखा कचरा एकत्रित करवाने वाली एजेंसियों का भुगतान करने
- डंपिंग प्वाइंट पर एक पॉकलैन मशीन जैम पोर्टल पर टेंडर लगाकर खरीदने
- नप कार्यालय में सरल केन्द्र शुरू होने तक सीएससी के तहत कार्य करवाने
नगर परिषद की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष उमा सुधा और उनके पति विधायक सुभाष सुधा मौजूद रहे. उन्होंने कहा वे पिछले लंबे समय से नगर परिषद का कार्यभार संभाल रहे हैं और उन्होंने कहा कि ये बैठक बहुत अच्छी रही जिस तरह पक्ष का कार्य विकास काम करना होता है, उसी तरह विपक्ष का काम सवाल उठाना होता है.
ये भी पढ़ें- आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को कांग्रेस देगी 2-2 लाख की मदद