कुरुक्षेत्र: शाहबाद में इनेलो के कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के महासचिव अभय चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा तो साथ ही हरियाणा के गृहमंत्री को पद से इस्तीफा देनी की तक की सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने खेल मंत्री संदीप सिंह को लूटेरा भी करार दिया.
मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी का आज दिवालिया निकल चुका है. दोनों ही पार्टी के नेताओं को आज किसी भी गांव में सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों या दुख के माहौल में नहीं जाने दिया जा रहा. आज विश्वास और भरोसा अगर लोगों को है तो वो सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुल चुकी है. सरकार ने अबतक जितने भी फैसले लिए हैं उन सभी फैसलों पर कांग्रेस ने मुहर लगाई है, इसलिए अब लोगों का विश्वास सरकार और विपक्षी दलों से उठ चुका है. आज फिर से लोग इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: डिप्टी सीएम पर चाचा अभय चौटाला का तंज, 'किसान नहीं दुष्यंत सही रास्ते से भटक गया'
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के 600 दिन की उपलब्धियां गिना रही है, लेकिन सरकार बनने के बाद ऐसा कोई दिन नहीं गया जब प्रदेश में लूट ना मची हो. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोग सीएम के बारे में ये कहते थे कि मुख्यमंत्री बड़े ईमानदार हैं, मुझे भी ऐसा ही लगता था, लेकिन सीएम के साथ ऐसे कई हैं जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं.
वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पर अभय चौटाला ने कहा कि विज मजबूर हैं और बार-बार खबरें आती हैं कि उनकी कभी मुख्य सचिव या कोई अधिकारी बात नहीं मानते हैं. उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़िए: बीजेपी सांसद का बड़ा आरोप, 'किसान आंदोलन की आड़ में धरनास्थल पर चल रही वेश्यावृत्ति और नशाखोरी'
इसके अलावा अभय चौटाला ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी निशाना साथा. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह लुटेरे हैं. जिसके पास रहने के लिए झोपड़ी नहीं थी. आज उसके पास कई एकड़ जमीन है. क्या मंत्री बनने के बाद तनख्वाह का पैसा इतना मिलता है कि इतनी जमीन खरीदी जाए? उन्होंने कहा कि सरकार में सारे चोर इकट्ठे हो रहे हैं.