चंडीगढ़: रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमला किया था. खालिस्तानियों की ओर से हिंदू मंदिर और श्रद्धालुओं पर किए गए हमले के बाद हिंदुओं में नाराजगी है. हिंदू संगठनों की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में आज विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने 'सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान', 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे', 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारों के साथ अपना विरोध दर्ज करवाया.
कनाडा सरकार के खिलाफ की गई नारेबाजी : बता दें कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की हिमायत लगातार बढ़ रही है. खुलेआम भारत के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है. यहां तक की हिंदुओं और मंदिरों पर भी हमले बढ़े हैं. इसी का नतीजा है कि अब हिंदुओं में भी एकजुटता का प्रयास तेज हो गया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45 गौ-शाला के बाहर हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के तहत कनाडा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. साथ ही, योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' को बार-बार दोहराया गया.
पीएम मोदी ने की निंदा : वहीं, कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का पीएम मोदी ने भी कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि, "मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं."
इसे भी पढ़ें : 'डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिश', PM मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की
इसे भी पढ़ें : ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हमला: BJP-VHP नेताओं ने की निंदा, सिख नेतृत्व से चरमपंथ की आलोचना करने का आह्वान
इसे भी पढ़ें : "खालिस्तानी ना हिंदुओं के, ना सिखों के", कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले पर बोले केंद्रीय मंत्री - बर्दाश्त नहीं करेंगे
इसे भी पढ़ें : कनाडा में खालिस्तानियों का मंदिर पर हमला, ट्रूडो, चंद्र आर्य समेत कई नेताओं ने की निंदा