कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र के ब्लॉक इस्माइलाबाद के गांव मलिकपुर में किसान आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने जिओ टावर की बिजली व्यवस्था बाधित की थी. जिसकी शिकायत कंपनी के द्वारा पुलिस विभाग को दी गई थी. पुलिस विभाग ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए जिओ टावर को नुकसान पहुंचाने और बिजली रोकने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जियो कंपनी ने की पुलिस को शिकायत
संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कंपनी की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है कि जिओ टावर को कुछ लोगों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है और वहां पर टावर पर लगे बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा रहा है. जिसके आधार पर उन्होंने केस दर्ज करके अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये पढ़ें- हिमाचल के ऊना में नौकरी दिलाने के नाम पर हरियाणा की महिला से दुष्कर्म
किसान आंदोलन के चलते अब किसानों के निशाने पर जियो रिलायंस स्टोर और जिओ के टावर हैं. जिन पर कुछ लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और अब कंपनी ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है. जिसके चलते जहां पर भी इस तरह की कोई घटना होती है उसकी शिकायत तुरंत संबंधित पुलिस विभाग को दी जाती है.