करनाल: जिले के औंगद गांव (Aungad Village in Karnal) में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Youth died in Karnal) हो गई. मृतक युवक खेत में मजदूरी का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि युवक के साथ खेत में मारपीट की गई. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस (Nising police station is investigat) ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है.
पुलिस के अनुसार औंगद गांव निवासी 25 वर्षीय अनिल खेत में मजदूरी का काम करता था. परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सोमवार को भी खेत में काम करने गया था. दोपहर को वह घायल अवस्था में गांव के मंदिर के पास पड़ा मिला. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि खेत में काम करने के दौरान उसके साथ मारपीट की गई है.
पढ़ें: एक ही बाइक पर जा रहे थे 5 युवक, खड़े ट्रॉले से टकराकर 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
मृतक के भाई सेठी ने बताया कि उसके भाई अनिल की शादी दो साल पहले ही हुई थी. उसका एक साल का बेटा है. मामले की निष्पक्ष जांच कर उनके परिवार को इंसाफ दिया जाए. निसिंग थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी. इस पर उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: फरीदाबाद में दो नर्स समेत तीन महिलाओं की संदिग्ध मौत, दो दिनों में तीन मौत पुलिस के लिए बनी पहेली