ETV Bharat / state

करनाल: माल रोड की हालत खस्ता, खुले पड़े हैं सभी बरसाती नाले - सीएस सिटी

सीएम सिटी करनाल के मालरोड की हालत बहुत खस्ता है. पिछले साल शुरू किया गया नाले का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

नालों की खस्ता हालत
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 3:29 PM IST

करनाल: एक तरफ सीएम सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है और कई योजनाओं पर काम चल भी रहा है. वहीं करनाल स्थित ऐतिहासिक माल रोड की हालत बेहद खराब है. बता दें कि मॉल रोड को ठंडी सड़क के नाम से भी जाना जाता है. इसी सड़क पर एशिया का सबसे बड़ा डेयरी अनुसंधान भी है, लेकिन सीएम के शहर के मालरोड में बने बरसाती नालों ने रोड के सौंदर्य पर ग्रहण लगाया हुआ है.

हाल ही में बने नाले की हालत इतनी खराब है कि नाले के खुले पड़े ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं. नाले गन्दगी से भरे पड़े हैं और कई जगहों पर नाले के आसपास मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसके कारण साफ सफाई चरमराई हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हैरान करने वाली बात ये भी है कि इसी सड़क के दोनों तरफ आला अधिकारियों और जाने माने लोगों के निवास स्थान हैं. वहीं इस सड़क से राजनेताओं और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आना जाना लगा रहता है फिर भी इस सड़क की अनदेखी की जा रही है.

करनाल: एक तरफ सीएम सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है और कई योजनाओं पर काम चल भी रहा है. वहीं करनाल स्थित ऐतिहासिक माल रोड की हालत बेहद खराब है. बता दें कि मॉल रोड को ठंडी सड़क के नाम से भी जाना जाता है. इसी सड़क पर एशिया का सबसे बड़ा डेयरी अनुसंधान भी है, लेकिन सीएम के शहर के मालरोड में बने बरसाती नालों ने रोड के सौंदर्य पर ग्रहण लगाया हुआ है.

हाल ही में बने नाले की हालत इतनी खराब है कि नाले के खुले पड़े ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे हैं. नाले गन्दगी से भरे पड़े हैं और कई जगहों पर नाले के आसपास मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसके कारण साफ सफाई चरमराई हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हैरान करने वाली बात ये भी है कि इसी सड़क के दोनों तरफ आला अधिकारियों और जाने माने लोगों के निवास स्थान हैं. वहीं इस सड़क से राजनेताओं और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आना जाना लगा रहता है फिर भी इस सड़क की अनदेखी की जा रही है.

Intro:स्मार्ट सिटी करनाल में बरसाती नालो की हालत वे हद खस्ता,जगह जगह पर नालो के खुले व वे तरतीब रखे ढकन दे रहे है हादसों को न्योता,ऐतिहासिक व अंग्रेजों के समय से करनाल स्तिथ माल रोड जहां पर है वीवीपीआई लोगो व आला अधिकारियों के निवास स्थान वही पर स्वच्छता की उड़ी धज्जियाँ, नगर निगम द्वारा पिछले साल बरसातों से पहले शुरू किया गया था नाले को बनाने का काम लेकिन अब इस बार के बरसाती मौसम तक भी संचारु रूप से नही शुरू हुआ नाला,मालरोड का सौन्दर्य बिगड़ने से स्थानीय लोगो मे रोष ।


Body:जहाँ एक तरफ सीएमसिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है और कई योजनाओं पर काम चल भी रहा है । बात करते है करनाल स्तिथ ऐतहासिक माल रोड की जो कि अंग्रेजो के समय की सड़क है और इसको ठन्डी सड़क के नाम से भी जाना जाता है । इसी सड़क पर एशिया का सबसे बड़ा डेयरी अनुसंधान भी है । किसी भी शहर के माल रोड का नाम सुनते ही जहन में उस रोड ओर जगह के सौंदर्य की तस्वीर सी बननी शुरू हो जाती है ।वही सी एम के शहर के मालरोड में बने बरसाती नाले ने रोड के सोंदर्य पर ग्रहण लगाया हुआ है ।हालही में बने नाले की हालत इनती खराब है कि नाले के ऊपर जगह जगह खुले व वे तरतीब पड़े ढकन हादसों को न्योता दे रहे है । नाले गन्दगी से अटे पड़े है और कई जगहों पर नाले के आसपास मिट्टी के ढेर लगे हुए है ।जिसके कारण साफ सफाई चरमराई हुई है । इसी सड़क के दोनों तरफ आला अधिकारियों व जाने माने लोगो के निवास स्थान के साथ साथ सरकारी दफ्तर व पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह भी है जिसके कारण राजनेताओ और स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी आना जाना लगा रहता है फिर भी इस सड़क की इस प्रकार से अनदेखी की जा रही है ।


Conclusion:वीओ - 1- स्थानीय लोगो का कहना है यह शहर जी पुरानी और ऐतिहासिक सड़क है ।अगर इस जगह की यह हालत है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी शहर का क्या हाल होगा ।आगे बरसाती मौसम है अगर हालात ऐसे ही रहे तो सड़क पर पानी भरा हुआ ही नजर आएगा ।

वीओ - 2- वहीं डिप्टी मुन्सिपल कमिश्नर धीरज ने कहा कार्य अभी अधूरा है,जल्द ही पूरा करवाया जाएगा ।टीम को एक बार भेज कर नारिक्षण कर अवस्थाओं को ठीक करवा दिया जाएगा ।

ONE TO ONE WITH RESIDENTIALS OF MAL ROAD

BYTE _ DMC _DIRAJ KUMAR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.