ETV Bharat / state

करनाल में यातायात नियंत्रण और नागरिकों को सूचना प्रदान करेंगे वीएमएस बोर्ड

सीएम सिटी करनाल में 35 वीएमएस (वैरिएबल मैसेज साइन) बोर्ड लगेंगे. जिनमें से 31 वीएमएस इंस्टॉल किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाइव हो गए हैं, जिन पर रोजाना शहर से जुड़े मैसेज डिस्पले हो रहे हैं.

VMS board will provide traffic control and information
VMS board will provide traffic control and information
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:18 PM IST

करनाल: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत शहर की अलग-अलग लोकेशन पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाने का काम जोरों से किया जा रहा है. उपायुक्त एवं करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ निशांत कुमार यादव ने बताया कि कुल 35 वीएमएस लगेंगे जिनमें से 31 वीएमएस इंस्टॉल किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाईव हो गए हैं, जिन पर रोजाना शहर से जुड़ी मैसेज डिस्पले हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से होती हैं ज्यादा डिलीवरी, जानिए क्या हैं सरकारी अस्पताल की हालत

सीईओ ने बताया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए वीएमएस एक मुख्य प्राथमिकता है जिससे मोटर चलाने वाले या वाहन चालकों को ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर चेतावनी और मार्गदर्शन मिलेगा. ऐसे साईन बोर्ड हाईवे, एक्सप्रेस वे, शहर की सड़कों के लिए जरूरी होते हैं. यही नहीं इनसे नागरिकों को कईं तरह की इन्र्फोमेशन भी दी जाती हैं.

उन्होंने बताया कि वीएमएस से सरकारी स्कीमों का संदेश, सरकारी कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा, जन सुरक्षा, कंजेशन मैनेजमेंट के तहत वाहन चालकों का मार्गदर्शन, निर्माण या रखरखाव गतिविधियों की जानकारी, स्पेशन इवेंट, पर्यावरणीय जानकारी, निमयों का पालन करने की सूचना और जन सेवा अभियान जैसे मैसेज डिस्पले होंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल: हाई पावर्ड कमेटी के आदेशों के तहत 2,580 दोषियों फिर पहंचे जेल

सीईओ ने बताया कि 3 गुणा 1.8 मीटर साईज के वीएमएस के लिए अलग से बिजली और यूपीएस कनैक्शन दिया गया है और प्रत्येक वीएमएस के साथ बोले जाने वाले संदेश को वीडियो के साथ प्रसारित करने के लिए स्पीकर भी लगाए गए हैं.

करनाल: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत शहर की अलग-अलग लोकेशन पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाने का काम जोरों से किया जा रहा है. उपायुक्त एवं करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ निशांत कुमार यादव ने बताया कि कुल 35 वीएमएस लगेंगे जिनमें से 31 वीएमएस इंस्टॉल किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाईव हो गए हैं, जिन पर रोजाना शहर से जुड़ी मैसेज डिस्पले हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से होती हैं ज्यादा डिलीवरी, जानिए क्या हैं सरकारी अस्पताल की हालत

सीईओ ने बताया कि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए वीएमएस एक मुख्य प्राथमिकता है जिससे मोटर चलाने वाले या वाहन चालकों को ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर चेतावनी और मार्गदर्शन मिलेगा. ऐसे साईन बोर्ड हाईवे, एक्सप्रेस वे, शहर की सड़कों के लिए जरूरी होते हैं. यही नहीं इनसे नागरिकों को कईं तरह की इन्र्फोमेशन भी दी जाती हैं.

उन्होंने बताया कि वीएमएस से सरकारी स्कीमों का संदेश, सरकारी कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा, जन सुरक्षा, कंजेशन मैनेजमेंट के तहत वाहन चालकों का मार्गदर्शन, निर्माण या रखरखाव गतिविधियों की जानकारी, स्पेशन इवेंट, पर्यावरणीय जानकारी, निमयों का पालन करने की सूचना और जन सेवा अभियान जैसे मैसेज डिस्पले होंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल: हाई पावर्ड कमेटी के आदेशों के तहत 2,580 दोषियों फिर पहंचे जेल

सीईओ ने बताया कि 3 गुणा 1.8 मीटर साईज के वीएमएस के लिए अलग से बिजली और यूपीएस कनैक्शन दिया गया है और प्रत्येक वीएमएस के साथ बोले जाने वाले संदेश को वीडियो के साथ प्रसारित करने के लिए स्पीकर भी लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.