करनाल: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम सिटी करनाल में राजनीतिक पार्टियों ने जमकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया. देर शाम मुख्य सड़कों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गई. जिसे बाद में सूचना मिलने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चुनाव प्रचार सामग्री को उतारा.
करनाल में आचार संहिता का उल्लघंन
बता दें कि जिला चुनाव आयोग की ओर से करनाल की कुछ जगहों को ही प्रचार की सामग्री रखने के लिए चिन्हित किया था, लेकिन देर रात करनाल के मुख्य मार्गों पर पोस्टर और बैनर्स लगाए गए. जिन्हें सुबह चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उतारा .
रातों-रात लगाए गए पोस्टर और बैनर
चुनाव प्रचार की सामग्री उतारने आए चुनाव आयोग के अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि बीती शाम तक कहीं पर भी किसी प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री नहीं लगी थी, लेकिन रातों-रात पार्टियों ने इन चुनाव सामग्रियों को लगाया. उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लघंन है जिसपर आयोग कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़िए: पहले हरियाणा में चलता था खर्ची-पर्ची का खेल, बीजेपी ने आते ही बंद किया-पीएम मोदी
हरियाणा में चुनाव प्रचार थमा
दरअसल सूबे में चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा जारी चुनाव प्रचार भी अब पूरी तरह से थम गया है. वहीं इस बीच करनाल में देर रात सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए. जिसे सुबह सूचना मिलने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उतारा. ये पोस्टर और बैनर किसी एक सड़क पर नहीं बल्कि शहर के कई मुख्य सड़कों पर लगे थे. वहीं चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता का उल्लघंन करने पर पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.