सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्राइम यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम यूनिट ने मुरथल के ढाबों पर गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अजय भिवानी और प्रदीप ओर संदीप हांसी के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों से एक लैपटॉप ,एक बाइक, बांग्लादेशी करंसी और कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
तीन आरोपी गिरफ्तार: चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दे रहा है. चोरी की यह वारदात मुरथल ढाबों से सामने आई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दो और तीन तारीख को सूचना मिली थी कि मुरथल में स्थित चार अलग-अलग ढाबों पर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके बाद गन्नौर क्राइम यूनिट ने चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
रिमांड पर आरोपी: गिरफ्तार आरोपी प्रदीप और संदीप हांसी, अजय भिवानी का रहने वाला है. पुलिस ने खुलासा किया कि यह सभी अनपढ़ हैं. चोरी करने के अलावा उनके पास कोई काम भी नहीं है. पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि बीती 2 और 3 तारीख को 4 ढाबों की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मामले में पहले भिवानी निवासी अजय और अब प्रदीप और हांसी निवासी संदीप को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों से चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया है. आरोपियों से एक लैपटॉप, एक बाइक, बांग्लादेशी करंसी और कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं. यह सभी अनपढ़ हैं और चोरी के अलावा इन्हें कोई काम नहीं आता हैं. क्राइम यूनिट ने सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में 3 साल से फरार आढ़ती गिरफ्तार, किसानों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप
ये भी पढ़ें: महिला का निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पे लाखों रुपये, 2 आरोपी गिरफ्तार