करनाल: गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है. जिसके कारण उनको आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है और यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस गंदे पानी से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्क्त आ रही है.
प्रशासन और गांव की पंचायत इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही यह समस्या पिछले कई सालों से इसी तरह से पनप रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का हल जल्दी नहीं किया गया तो वह कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई थी उसका दुरुपयोग किया गया है.