ETV Bharat / state

करनालः गंदे पानी से लोग परेशान, जमकर की नारेबाजी - hindi news

करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में लंबे समय से जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं. मामले में कई बार सरपंच से लेकर स्थानीय प्रशासन तक से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.

प्रदर्शन करते ग्रामीण
author img

By

Published : May 14, 2019, 9:04 PM IST

करनाल: गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है. जिसके कारण उनको आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है और यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस गंदे पानी से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्क्त आ रही है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

प्रशासन और गांव की पंचायत इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही यह समस्या पिछले कई सालों से इसी तरह से पनप रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का हल जल्दी नहीं किया गया तो वह कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई थी उसका दुरुपयोग किया गया है.

करनाल: गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है. जिसके कारण उनको आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है और यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस गंदे पानी से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. तो वहीं बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्क्त आ रही है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

प्रशासन और गांव की पंचायत इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही यह समस्या पिछले कई सालों से इसी तरह से पनप रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का हल जल्दी नहीं किया गया तो वह कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई थी उसका दुरुपयोग किया गया है.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

14_MAY_KARNAL_GANDA PANI_PRDRSHAN_6_FILES_SEND BY WETRANSFER

स्टोरी -   करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी और किया  प्रदर्शन , गंदे पानी के खड़े होने से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का बना खतरा ग्रामीणों ने सरकार के द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई सरपंच द्वारा उसका दुरुपयोग करने के लगाए आरोप ,वच्चो को स्कूल आने जाने में की आ रही भारी दिक्क्त ,बरसात के दिनों में यह समस्या कर सकती है और भी विकराल रूप धारण, सरपच ने इस समस्या को जल्द दूर करवाने का दिया आश्वाशन। 

एंकर -   करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में गंदे पानी की निकासी ना होने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।  ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने की वजह से गन्दा  पानी गलियों में खड़ा रहता है जिसके कारण उनको आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।   बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है और यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है।  ग्रामीणों ने कहा कि इस गंदे पानी के खड़े होने से जहां एक तरफ भयंकर बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। वच्चो को स्कूल में आने जाने की भारी दिक्क्त आ रही है।   वहीं पर प्रशासन व गांव की पंचायत इस और कोई ध्यान ही नहीं दे रही यह समस्या पिछले कई  सालों से इसी तरह से पनप रही है।   ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का हल जल्दी नहीं किया गया तो वह कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।   ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा जो विकास कार्यों के लिए ग्रांट गांव में दी गई थी उसका दुरुपयोग किया गया है | 


वीओ -   गांव के सरपंच बबलू ने कहा कि पानी की निकासी की समस्या पिछले दो ढाई साल से आई है जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो ग्रांट दी गई थी उसे गांव के विकास कार्य किए जा रहे हैं और गांव में यदि कोई भी समस्या आती है तो उसको सरकार के सहयोग से दूर करने का प्रयास किया जाता है | 

बाइट --- ग्रामीण 
बाइट -- सरपंच बबलू  

6 files 
14_MAY_KARNAL_GANDA PANI_PRDRSHAN_BYTE_GRAMIN_MAHILA_FILE_3.wmv 
14_MAY_KARNAL_GANDA PANI_PRDRSHAN_SHOT_FILE_2.wmv 
14_MAY_GANDA PANI_PRDRSHAN_BYTE_GRAMIN MAHILA _FILE_4.wmv 
14_MAY_KARNAL_GANDA PANI_PRDRSHAN_BYTE_GRAMIN_FILE_5.wmv 
14_MAY_KARNAL_GANDA PANI_PRDRSHAN_SHOT_FILE_1.wmv 
14_KARNAL_GANDA PANI_PRDRSHAN_BYTE BABLU SARPANCH_FILE_6.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.