करनाल: जिले के गांव भादसों बस अड्डे के पास बनी दो दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर के राख हो गया. देर रात दुकानों में आग लगी थी, लेकिन सुबह ही किसी व्यक्ति ने दुकानदारों को फोन कर आग की सूचना दी.
कड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू
दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा थी कि वो आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर आकर के आग पर काबू पाया पर इस दौरान दोनों दुकानों में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया. एक दुकान गारमेंट और जूते चप्पलों की थी, तो दूसरी दुकान साइकिल की थी. जिसमें काफी संख्या में नए साइकिल भी थे. जो पूरी तरह से ध्वस्त हो गए.
आग के कारण लाखों का नुकसान: दुकानदार
दुकानों के मालिक आशीष और रणधीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकानों में आग लग गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही वे दुकानों के पास पहुंचे तो दुकान के बाहर आग की लपटें निकल रही थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग सका. उन्होंने बताया कि दोनों दुकानों के जलने से लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
आशीष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ अनुमान लगाया जा सकेगा की आग कैसे लगी. वहीं पुलिस अधिकारी अभय ने बताया कि आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत आएगी उसी प्रकार से कार्रवाई कर दी जाएगी.