करनाल: जिले के आबकारी और कराधान विभाग पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों ने रिश्वत वसूलने का आरोप लगाया है. यूनियन के लोगों का कहना है कि ट्रक चेकिंग के नाम पर आबकारी विभाग के अधिकारी जबरन पैसे वसूलने का काम करते हैं. पैसे ना देने पर वो ट्रक को 2 से 3 दिनों के लिए खड़ा करवा लेते हैं.
दिल्ली से आए यूनियन के लोगों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यूनियन के लोगों का कहना है कि आरोपों को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी कोई पुख्ता जवाब नहीं दे पाए.
दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नेता मनजिंदर सिंह ने बताया कि कराधान विभाग में कुछ अधिकारी उनसे चेकिंग के नाम पर मंथली पैसे मांगते हैं. पैसा ना देने पर वे गाड़ी को खड़ा करवा लेते हैं और परेशान करते हैं.
मनजिंदर सिंह का कहना है वे पंजाब और जम्मू-कश्मीर में व्यापार करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों धारा 370 हटने से उनका व्यापार लगभग ठप सा हो गया है. उस पर कराधान विभाग के अधिकारी उनसे गाड़ी पास कराने के नाम पर मोटे पैसे की मांग करते हैं. उनका कहना है कि ऐसे में वे कहां जाएं.
ये भी पढ़ें: ISRO ने रचा इतिहास, ऑर्बिटर से अलग हुआ लैंडर 'विक्रम'
दूसरी ओर करनाल के कराधान अधिकारी आनंद सिंह ने कहा है कि उन्हें व्यापारियों की शिकायत मिली है, जिस पर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ तथ्य सही पाए गए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दिल्ली एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो इस मामले को लेकर किसी भी स्तर तक जाएंगे.