ETV Bharat / state

करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग का एक और आरोपी गिरफ्तार, 187 वारदात को दे चुके हैं अंजाम - karnal hindi news

करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग (Transformer Thief Gang in Karnal) का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से कई किलो तांबे का क्वाइल बरामद किया गया है. पिछले काफी समय से ट्रांसफार्मर चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.

Transformer Thief Gang in Karnal
Transformer Thief Gang in Karnal
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:35 AM IST

Updated : May 9, 2023, 8:15 AM IST

करनाल: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है. एएसआई राजीव कुमार की टीम ने यमुनानगर जिले के मोरी गांव के रहने वाले आरोपी आरोपी सुलतान उर्फ साहिल पुत्र सहजादीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इससे पहले पुलिस इस गैंग के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर 5.5 किलोग्राम तांबे का क्वाइल बरामद हुआ है. इस मामले में पहले 18 जून 2022 को चार आरोपियों बिलाल, निवासी मौडी गांव यमुनानगर, ताहिर, निवासी गांव शांहजापुर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, वसीम अकरम निवासी दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और अमजद उर्फ बग्गी पुत्र इरफान वासी छोटा बांस थाना रादौर हाल मौडी जठलाना जिला यमुनानगर को थाना इन्द्री के गांव अंशू माजरा इलाके से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों वारदातों को दे चुके थे अंजाम

पुलिस ने इन सभी आरोपियों को वारदात को अंजाम देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने थाना इन्द्री और कुंजपुरा के एरिया से 187 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया था. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि नशा करने और घर का खर्च चलाने के लिए ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात करते हैं. उस दौरान आरोपियों के कब्जे से 250 किलोग्राम तांबा क्वाइल व लोहा पत्ती, एक देसी पिस्तौल व वारदात में इस्तेमाल 3 मोटरसाईकिल बरामद की थी.

आपको बता दें कि करनाल में पिछले काफी दिनों से बिजली विभाग और किसान ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से परेशान हैं. आये दिन किसी ना किसी इलाके का ट्रांसफर चोरी हो जाता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पुलिस में शिकायत के बाद भी ये वारदातें थम नहीं रही हैं. लगातार मिलने वाली शिकायतों ने आखिरकार पुलिस को भी परेशान कर दिया. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम लगाकर चोरों को पकड़ने की योजना बनाई गई. जिसके बाद पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया और अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग: वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी, पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

करनाल: जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है. एएसआई राजीव कुमार की टीम ने यमुनानगर जिले के मोरी गांव के रहने वाले आरोपी आरोपी सुलतान उर्फ साहिल पुत्र सहजादीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इससे पहले पुलिस इस गैंग के कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के आधार पर आरोपी की निशानदेही पर 5.5 किलोग्राम तांबे का क्वाइल बरामद हुआ है. इस मामले में पहले 18 जून 2022 को चार आरोपियों बिलाल, निवासी मौडी गांव यमुनानगर, ताहिर, निवासी गांव शांहजापुर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, वसीम अकरम निवासी दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और अमजद उर्फ बग्गी पुत्र इरफान वासी छोटा बांस थाना रादौर हाल मौडी जठलाना जिला यमुनानगर को थाना इन्द्री के गांव अंशू माजरा इलाके से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों वारदातों को दे चुके थे अंजाम

पुलिस ने इन सभी आरोपियों को वारदात को अंजाम देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने थाना इन्द्री और कुंजपुरा के एरिया से 187 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया था. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि नशा करने और घर का खर्च चलाने के लिए ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात करते हैं. उस दौरान आरोपियों के कब्जे से 250 किलोग्राम तांबा क्वाइल व लोहा पत्ती, एक देसी पिस्तौल व वारदात में इस्तेमाल 3 मोटरसाईकिल बरामद की थी.

आपको बता दें कि करनाल में पिछले काफी दिनों से बिजली विभाग और किसान ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से परेशान हैं. आये दिन किसी ना किसी इलाके का ट्रांसफर चोरी हो जाता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. पुलिस में शिकायत के बाद भी ये वारदातें थम नहीं रही हैं. लगातार मिलने वाली शिकायतों ने आखिरकार पुलिस को भी परेशान कर दिया. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम लगाकर चोरों को पकड़ने की योजना बनाई गई. जिसके बाद पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया और अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग: वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी, पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

Last Updated : May 9, 2023, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.