करनाल : जब से देश में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हुआ है तब से लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ रहा है. मामला शहर के सेक्टर 4 के एक चौक का है जब ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक को रुकवाकर जरुरी कागजात मांगे तो बाइक चालक कोई भी कागज दिखा नहीं पाया. जिस वजह से पुलिस ने नए व्हीकल एक्ट के तहत 30 हजार रुपये का चालान काट दिया और बाइक को इम्पाउंड कर लिया.करनाल में अब तक 590 चालान काटे जा चुके हैं जिसमें इस बाइक का चालान राशी सबसे ज्यादा है.
जिले के एसपी सुरेन्द्र ने बताया कि गुरुवार को शहर के हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाए हुए थे. इसी दौरान इस युवक को सेक्टर चार के पास रोक कर वाहन से जुड़े कागतात, आर सी, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई कागजात न दे पाया. जिसके कारण उस युवक का चालान काटा गया.