ETV Bharat / state

प्रशासन के दावों पर विश्वास नहीं कर रहे प्रवासी मजदूर, पलायन का दौर शुरू - मजदूर पलायन करनाल

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं, तो वहीं दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में अब मजदूरों में डर सताने लगा है कि अचानक हरियाणा में लॉकडाउन लगा तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.

Migration Starts Karnal District, पलायन करनाल जिला शुरू
प्रशासन के दावों पर विश्वास नहीं कर रहे प्रवासी मजदूर, पलायन का दौर शुरू
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:38 PM IST

करनाल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लग गया. ऐसे में दोबारा लॉकडाउन लग जाने के डर से मजदूर अपने घर यूपी, बिहार जाने लगे गए. इसके बाद स्थिति हरियाणा के कुछ जिलों में भी ऐसी देखने को मिली. हालांकि हरियाणा में कोई लॉकडाउन नहीं है, लेकिन मजदूरों के मन में एक डर है कि लॉकडाउन लग गया तो फिर क्या होगा.

कोरोना की जो तस्वीर पिछले साल देखने को मिली थी. उसकी पहली झलक इस बार फिर से दिखनी शुरू हो गई है, कोरोना के डर को पीछे छोड़ते हुए प्रवासी मजदूर पैदल पंजाब से बिहार तक का सफर तय करते हुए नज़र आए. कोई साइकिल पर जा रहा था तो कोई किसी से मदद मांगकर, जिसको जो मिल जाता वो उसी पर बैठ जाता. अब एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी हुई है, कोरोना के चलते दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन है, प्रवासी मजदूर घर जा रहे हैं.

अपने सामान के साथ पलायन करते हुए प्रवासी मजदूर, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- सिर्फ कोरोना की दूसरी लहर ही नहीं, इन वजहों से भी आर्थिक मंदी से जूझ रहा टैक्सी कारोबार

ऐसे में करनाल में भी प्राइवेट बसों में मजदूर अपने घर निकलते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को आखरी विकल्प रखें, प्रशासन भी प्रवासी मजदूरों को समझा रहा है कि कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा सब सही है. आप अपना काम करें जहां कर रहे हैं, लेकिन प्रवासी मजदूरों में डर है कि लॉक डाउन लग गया तो फिर यहीं रहना पड़ जाएगा, इसलिए घर जाकर अपने परिवार वालों के पास तो रहेंगे.

Migration Starts Karnal District, पलायन करनाल जिला शुरू
अपने सामान के साथ पलायन करते हुए प्रवासी मजदूर

ये भी पढ़ें- सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

हालांकि मजदूर अपनी सुरक्षा के लिए पलायन करने लगे हैं, लेकिन मजदूरों पलायन राज्य सरकारों के लिए मुसीबत साबित हो सकता है. ऐसे में अगर प्रवासियों का पलायन नहीं रुका तो आने वाले कुछ दिनों में गुरुग्राम की औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की कमी हो सकती है. जिससे ना ही उन्हें नुकसान होगा बल्कि प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पर भी संकट आ सकता है.

ये भी पढ़ें- स्वाद के चक्कर में ना दें कोरोना के नए स्ट्रेन को बुलावा, रिफाइंड की जगह करें इन तेलों का इस्तेमाल

करनाल: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लग गया. ऐसे में दोबारा लॉकडाउन लग जाने के डर से मजदूर अपने घर यूपी, बिहार जाने लगे गए. इसके बाद स्थिति हरियाणा के कुछ जिलों में भी ऐसी देखने को मिली. हालांकि हरियाणा में कोई लॉकडाउन नहीं है, लेकिन मजदूरों के मन में एक डर है कि लॉकडाउन लग गया तो फिर क्या होगा.

कोरोना की जो तस्वीर पिछले साल देखने को मिली थी. उसकी पहली झलक इस बार फिर से दिखनी शुरू हो गई है, कोरोना के डर को पीछे छोड़ते हुए प्रवासी मजदूर पैदल पंजाब से बिहार तक का सफर तय करते हुए नज़र आए. कोई साइकिल पर जा रहा था तो कोई किसी से मदद मांगकर, जिसको जो मिल जाता वो उसी पर बैठ जाता. अब एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी हुई है, कोरोना के चलते दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन है, प्रवासी मजदूर घर जा रहे हैं.

अपने सामान के साथ पलायन करते हुए प्रवासी मजदूर, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- सिर्फ कोरोना की दूसरी लहर ही नहीं, इन वजहों से भी आर्थिक मंदी से जूझ रहा टैक्सी कारोबार

ऐसे में करनाल में भी प्राइवेट बसों में मजदूर अपने घर निकलते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि राज्य सरकारें लॉकडाउन को आखरी विकल्प रखें, प्रशासन भी प्रवासी मजदूरों को समझा रहा है कि कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा सब सही है. आप अपना काम करें जहां कर रहे हैं, लेकिन प्रवासी मजदूरों में डर है कि लॉक डाउन लग गया तो फिर यहीं रहना पड़ जाएगा, इसलिए घर जाकर अपने परिवार वालों के पास तो रहेंगे.

Migration Starts Karnal District, पलायन करनाल जिला शुरू
अपने सामान के साथ पलायन करते हुए प्रवासी मजदूर

ये भी पढ़ें- सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

हालांकि मजदूर अपनी सुरक्षा के लिए पलायन करने लगे हैं, लेकिन मजदूरों पलायन राज्य सरकारों के लिए मुसीबत साबित हो सकता है. ऐसे में अगर प्रवासियों का पलायन नहीं रुका तो आने वाले कुछ दिनों में गुरुग्राम की औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की कमी हो सकती है. जिससे ना ही उन्हें नुकसान होगा बल्कि प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पर भी संकट आ सकता है.

ये भी पढ़ें- स्वाद के चक्कर में ना दें कोरोना के नए स्ट्रेन को बुलावा, रिफाइंड की जगह करें इन तेलों का इस्तेमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.