ETV Bharat / state

करनाल में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, जांच के लिये सैंपल भेजा गया पुणे लैब

हरियाणा के करनाल में मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस (Suspected monkeypox case in Karnal) सामने आया है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है. डॉक्टरों ने बताया कि मरीज के शरीर पर मंकीपॉक्स के चकते दिखाई दिये हैं.

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 5:11 PM IST

monkeypox case in karnal
मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस मिला

करनालः दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज (Suspected monkeypox case in Karnal) मिला है. मरीज पंजाब के अमृतसर से करनाल आया है. व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलते ही सैंपल जांच के लिये पुणे लैब में भेज दिये गये हैं. देश भर में कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा गंभीर बीमारी घोषित मंकीपॉक्स के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

दिल्ली में मंकीपॉक्स बीमारी की दस्तक के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) अलर्ट हो गया है. करनाल सिविल अस्पताल में मंकी पाक्स के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ताजा मामले में नागरिक अस्पताल के पीएमओ पियूष शर्मा ने बताया कि करनाल जिले में पहला संदिग्ध मंकीपॉक्स का मरीज सामने आया है. अस्पताल के चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप मान द्वारा प्रथम दृष्टि में जांच करते हुए मरीज की चमड़ी पर पॉक्स की मोटी चकती देखी है.

जिससे मरीज में मंकीपॉक्स बीमारी की संभावना जताई जा रही है. बीमारी की जांच के लिए मरीज के रक्त के नमूने ले लिए है जिन्हें जांच के लिए पुणे स्तिथ लैब में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया मरीज की उम्र 26 साल है और वो करनाल जिले का रहने वाला है. मरीज ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, हिसार व अमृतसर की बताई है. नागरिक अस्पताल करनाल (civil hospital karnal) की ओपीडी में यह मरीज आया था.

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मरीज को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है. अगली रिपोर्ट आने तक मरीज को आइसोलेट ही रखा जाएगा. मंकीपॉक्स का मामला सामने (monkeypox case in karnal) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग बीमारी से निपटने के लिये तैयारियां कर रहा है ताकि बीमारी को फैलने से रोक जाये.

ये भी पढ़ें- मंकीपॉक्स का पता लगाने के लिए पहला स्वदेशी किट पेश किया गया

करनालः दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज (Suspected monkeypox case in Karnal) मिला है. मरीज पंजाब के अमृतसर से करनाल आया है. व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलते ही सैंपल जांच के लिये पुणे लैब में भेज दिये गये हैं. देश भर में कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा गंभीर बीमारी घोषित मंकीपॉक्स के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

दिल्ली में मंकीपॉक्स बीमारी की दस्तक के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) अलर्ट हो गया है. करनाल सिविल अस्पताल में मंकी पाक्स के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ताजा मामले में नागरिक अस्पताल के पीएमओ पियूष शर्मा ने बताया कि करनाल जिले में पहला संदिग्ध मंकीपॉक्स का मरीज सामने आया है. अस्पताल के चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप मान द्वारा प्रथम दृष्टि में जांच करते हुए मरीज की चमड़ी पर पॉक्स की मोटी चकती देखी है.

जिससे मरीज में मंकीपॉक्स बीमारी की संभावना जताई जा रही है. बीमारी की जांच के लिए मरीज के रक्त के नमूने ले लिए है जिन्हें जांच के लिए पुणे स्तिथ लैब में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया मरीज की उम्र 26 साल है और वो करनाल जिले का रहने वाला है. मरीज ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, हिसार व अमृतसर की बताई है. नागरिक अस्पताल करनाल (civil hospital karnal) की ओपीडी में यह मरीज आया था.

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मरीज को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया गया है. अगली रिपोर्ट आने तक मरीज को आइसोलेट ही रखा जाएगा. मंकीपॉक्स का मामला सामने (monkeypox case in karnal) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग बीमारी से निपटने के लिये तैयारियां कर रहा है ताकि बीमारी को फैलने से रोक जाये.

ये भी पढ़ें- मंकीपॉक्स का पता लगाने के लिए पहला स्वदेशी किट पेश किया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.